आओ हिन्दी मे सीखें – आज हम सीखेंगे Automatic WebStory के बारे मे। क्या है ये और कैसे काम करती है।
अगर आप WordPress का प्रयोग करते हैं, और आप अपनी वैबसाइट का ट्रेफिक बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट की सहायता से अपने वैबसाइट पर केवल 5 मिनट्स देकर 100 से लेकर 500 वेब स्टोरी बना सकते हैं।
अगर आपको ये नहीं पता की वेबस्टोरी क्या होती है तो आपको बता दूँ की आपके मोबाइल मे जो whatsapp स्टेटस की तरह एक न्यूज़ आती है उसे गूगल वेब स्टोरी कहते हैं।
Automatic WebStory क्या है
वेब स्टोरी से अपनी वैबसाइट पर बहुत अच्छा ट्रेफिक आता है पर वेबस्टोरी बनाने मे आपका टाइम भी बहुत जाता है और आपको समाज नहीं आता की क्या क्या करके वेबस्टोरी बनाए जाए पर Automatic WebStory का इस्तेमाल करके आप autoblogging करके किसी दूसरी वैबसाइट की वेबस्टोरी को अपनी वैबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं।
WebStory बनाने के लिए जरूरी Theme और Plugin
वेबस्टोरी बनाने के लिए आपके पास कोई भी थीम हो उससे कोई फरक नहीं पड़ता है पर आपके पास ये जरूरी हो की अच्छी होस्टिंग हो क्योंकि जब ट्रेफिक आए तो आपकी वैबसाइट बंद ना पड जाए। और कोशिश करे की आपके पास lite थीम ही हो उससे अच्छा परिणाम मिलता है उदाहरण के लिए
थीम
- GeneratePress
- Neve
- Astra
- Blocksy
- WordPRess की अपनी थीम
जरूरी plugin
- Google Web Story
- AMP Plugin
ये सब कुछ आपको wordpress पर फ्री मे मिल जाएगा अगर आप प्रीमियम वर्शन का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप ShineAds से download करके प्रयोग कर सकते हैं।
Automatic WebStory का setup कैसे करें
- सबसे पहले आपको webstoryautomation.com पर जाना है
- यहाँ से आप अपना अकाउंट बनाए अगर अपने पहले बना लिया है तो आप लॉगिन कर सकते हैं
- अगर आप signup करते हैं तो आपकी ईमेल पर verification के लिए मेल आया होगा उसे कन्फ़र्म करे और लॉगिन करें
- लॉगिन करने के बाद आपको स्क्रीन कुछ ऐसी दिखेगी यहाँ से आप dashboard पर क्लिक करें।
यहाँ आप अपनी wordpress की वैबसाइट को लिंक करेंगे उसके लिए नीचे दिये गए स्टेप को देखें
यहाँ आप अपनी वैबसाइट का लिंक डालेंगे और उसके बाद admin ईमेल डालें और पासवर्ड नया बनाना पड़ेंगे
अपने जो ईमेल यहाँ प्रयोग किया है वही ईमेल आप वेबस्टोरी ऑटोमेशन मे प्रयोग करें
आप यूसर से नया पासवर्ड बनाएँगे और उसको फोरम मे भरेंगे
सभी कुछ भरने के बाद आब आप कनैक्ट बटन दबाएँ और आपकी वैबसाइट यहाँ लिंक हो चुकी होगी
Automatic WebStory
लिंक होने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा अब यहाँ से हम अपने वैबसाइट मे वेबस्टोरी को ट्रान्सफर करेंगे उसके लिए सबसे पहले आपको चाहिए RSS Feed
गूगल पर जाकर आपको अपने वैबसाइट के niche के हिसाब से वेबस्टोरी सर्च करते हैं जैसे “webstory for educaiton” या फिर “education webstory”
कुछ वैबसाइट खुल जाएंगे यहाँ से कोई एक वैबसाइट का वेबस्टोरी लिंक कॉपी करें जैसे “https://www.timesnowhindi.com/web-stories/”
अब आप Create Project मे जाएँ
आपके सामने कुछ ऐसा आयेगा इसे आपको अपने हिसाब से भरना है जैसा की नीचे दिया गया है
बस स्टार्ट बटन दबाएँ और Dashboard मे जाकर देखें आपके कुछ टास्क चलने लगे होंगे
अगर वेबस्टोरी आपकी वैबसाइट पर पब्लिश नहीं हुई हो तो गूगल वेबस्टोरी dashboard मे जाकर आप खुद से पब्लिश कर दें
अधिक समझने के लिए आप Youtube टूटोरियल देखे सकते हैं
अगर किसी तरह की समस्या हो रही है तो आप टेलेग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।