परिचय (Basic Computer Parts)
Basic Computer Parts – डेस्कटॉप कंप्यूटर के मुख्य भाग जो होते है वो इस प्रकार है
- कंप्यूटर केस
- मॉनिटर
- कीबोर्ड
- माउस
- पावर कॉर्ड
जब भी हम कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं तो हर भाग अपनी एक विशेष भूमिका निभाता है।
कंप्यूटर केस – Basic Computer Parts
कंप्यूटर केस एक धातु और प्लास्टिक का बक्सा होता है जिस अंदर मदरबोर्ड, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और बिजली की पूर्ति करने के लिए एसएमपीएस होता है। कम्प्युटर को चालू और बंद करने के लिए बूटोत्न केस के सामने वाले हिस्से में होता है और सामने वाले हिस्से मे ही कुछ यूएसबी पोर्ट भी दिये गए होते हैं.
कंप्यूटर केस बाज़ार मे कई प्रकार के होते हैं आप अपने जेब के हिसाब से खरीद सकते हैं कुछ कंप्यूटर केस की बनावट काफी अच्छी होती तो कोई जेब के लिए फिट बेठता हैं। आजकर कंप्यूटर केस All-in-One आ रहे हैं जिनमे अलग अलग मॉनिटर मदरबोर्ड इत्यादि लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और वो जगह भी बचाते हैं।
Monitor -Basic Computer Parts
मॉनिटर – Basic Computer Parts
मॉनिटर पर इमेज और टेक्स्ट को दिखने के लिए मॉनिटर कम्प्युटर केस के अंदर विडियो कार्ड की सहायता से कार्य करता है कई बार कार्ड की जरूरत नहीं होती। सभी मॉनिटर पर मॉनिटर की स्क्रीन को कंट्रोल करने लिए बटन दी जाती है जिनकी सहायता से आप अपने मॉनिटर की सेटिंग सही कर सकते हैं। आधुनिक मॉनिटर टच स्क्रीन भी आने लगे और कई मॉनिटर मे स्पीकर भी साथ मे जुड़े हुआ आते हैं।
मॉनिटर के प्रकार
- LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले)
- LED (लाइट-एमिटिंग डायोड) डिस्प्ले
इन्हें बहुत पतला बनाया जा सकता है, और इन्हें अक्सर फ्लैट-पैनल डिस्प्ले कहा जाता है।
- CRT (कैथोड रे ट्यूब)
CRT मॉनिटर बहुत बड़े और भारी होते हैं, और वे अधिक डेस्क स्थान लेते हैं।
कीबोर्ड – Basic Computer Parts
कीबोर्ड उन मुख्य तरीकों मे से एक है जो कंप्यूटर के साथ आसानी से और जरूरी कार्य करते हैं । बाज़ार मे आप विभिन्न प्रकार के कीबोर्ड देखोंगे सभी मे लगभग समानता ही होती हैं सब कीबोर्ड मे आप बेसिक काम तो कर ही सकते हैं।
कीबोर्ड मे कुछ मुख्य बटनों का विवरण कुछ इस प्रकार है।
esc बटन – एस्केप (ईएससी) बटन हमे आपको किसी प्रोग्राम या काम को रोकने की अनुमति देती है। उदाहरण के लिए, यदि किसी वैबसाइट को लोड होने में अधिक समय लग रहा है, तो आप उसे लोड करना बंद करने के लिए एस्केप कुंजी दबा सकते हैं।
F1-F12 फंकशन बटन – फ़ंक्शन बटन को F1 से F12 तक हर कीबोर्ड मे बनाया जाता है । कुछ प्रोग्राम इन बटनों की सहायता से आसानी से शॉर्टकट के रूप में करते हैं। उदाहरण के लिए, कई प्रोग्रामों में, F1 हेल्प फाइल को खोलता है।
प्रिंट स्क्रीन, स्क्रॉल लोक, Pause/ब्रेक – ये बटन कीबोर्ड के ऊपरी-दाएँ कोने में होती हैं। प्रिंट स्क्रीन बटन हमे अपने मॉनिटर पर स्क्रीनशॉट लेने मे सहायता करती है और उसे किसी प्रोग्राम की सहायता से एडिट करके सेव कर सकते हैं स्क्रॉल लॉक बटन अधिक उपयोगी नहीं होती पर ये एक्सेल मे सेल को लोक करने मे काम अति है। पॉज़/ब्रेक का आज शायद ही कभी उपयोग किया जाता है, इसलिए कुछ कीबोर्ड में ये नहीं होते हैं।
नुमेरिक कीपैड – नुमेरिक कीपैड एक कैलकुलेटर कीपैड जैसा होता है। इन बटन से नंबर का कार्य करना आसान हो जाता हैं.
Tab– टैब बटन का प्रयोग एमएस वर्ड प्रोग्राम मे इंडेंट (स्पेस) बनाने के लिए किया जाता है और साथ ही इसका प्रयोग ब्राउज़र पर अगले ऑप्शन पर जाने के लिए किया जाता है.
Insert: या बटन बिना हटाये ही शब्दों को बीच मे लाने के लिए प्रोयोग मे लायी जाती हैं
Delete: – किसी शब्द या इमेज को हटाने के लिए प्रयोग मे लायी जाती है
Home और End – यह कर्सर को सबसे आगे और सबसे पीछे ले जाने के लिए उपयोगी है
Page Up और Page Down – किसी प्रोग्राम के पेज को ऊपर नीचे करने के लिए इसका प्रयोग होता हैं
Alphnumeric Key – यह कीबोर्ड का मुख्य भाग है इसमे अक्षर और संख्या दोनों होती है साथ मे स्पेस बार भी होता है
Shift, Ctrl और Alt – Control (Ctrl), Alternate (Alt), और Shift बटन यह सभी बटन को दूसरी बटन के साथ मिलकर काम करने के लिए बनाया गया है. उदाहरण के लिए Shift+F3, Ctrl+Sऔर अन्य आप पहले से जानते हो।
Arrow बटन – इनका उपयोग कई अलग-अलग कार्यों के लिए किया जाता है, जिन में एक कम कर्सर को हिलाना, डॉकयुमेंट को स्क्रॉल (ऊपर नीचे दायें बाएँ )करना और यदि आप कोई गेम खेल रहे है तो उसमे भी यह कभी सहायक होती है।
माऊस – Basic Computer Parts
कंप्यूटर के साथ सही से काम करने के लिए माउस भी एक महत्वपूर्ण उपकरण है। यह ज़्यादातर पोइंटिंग उपकर्ण के तौर पर जाना जाता है, स्क्रीन पर चीजों तक जाने के लिए और उन पर क्लिक करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है एक जगह से दूसरी जगह तक लाने मे सहायता करता है।
दो मुख्य प्रकार के माउस हैं:
ऑप्टिकल – ऑप्टिकल माउस जिन माऊस मे एक लेजर लाइट होती है उन्हे कहते है उन्हे साफ करना भी आसान होता है
मैकेनिकल– ये माऊस आजकल उपयोग से बाहर हो चुके हैं चूंकि ये एक बोल की सहायता से कार्य करता था इसलिए इसका रख रखाव आसान नहीं हुआ करता था।