अगर आपको वैबसाइट ब्लॉगर मे है तो Blogger URL मे जब भी मोबाइल से देखते हैं तो आपको “?m=1” दिखता है जो की थोड़ा सा अजीब लगता है।
हर कोई चाहता है की उसकी वैबसाइट का URL सही सा साफ सुधारा दिखे। फिर चाहे वो मोबाइल मे देख रहा हो या फिर डेस्कटॉप पर।
तो हम आपको इस आर्टिक्ल मे यही बताएँगे की इस इशू को कैसे ठीक किया जाए।
यह भी पढ़ें – कम्प्युटर को बंद करने के लिए timer लगाएँ
Blogger URL मे ?m=1 मोबाइल मे क्यों दिखता है?
ब्लॉगर बहुत पुराना CMS प्लैटफ़ार्म है। जो की रेस्पोंसिव थीम सपोर्ट नहीं करता था। डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए अलग अलग तरह के व्यू मिलते थे देखने के लिए। तो आसानी से पहचान करने के लिए ब्लॉगर मे मोबाइल वर्शन के लिए blogger url के अंत मे ?m=1 लगाना शुरू किया
जैसे ही कोई आपके ब्लॉग को सर्च करता तो वो ?m=1 पेरामिटर से जांच लेता की URL कहा खोला गया है।
https://www.bhashagrammar.in/?m=1
Blogger URL से ?m=1 कैसे हटाएँ?
अगर आप अपने ब्लॉगर से मोबाइल वर्शन मे से ?m=1 हटाना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गए प्रोसैस को देखें।
- सबसे पहले ब्लॉगर के डेशबोर्ड पर जाएँ और थीम ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
- उसके बाद आप थीम मे जाकर “Edit HTML” ऑप्शन को चुने जो ड्रॉप डाउन मे मिलेगा।
- उसके बाद आपको नीचे दी जा रही स्क्रिप्ट को अपने थीम मे <head> टैग के बाद पेस्ट करना हैं।
- कुछ इस तरह से दिखेगा। कोड़ नीचे दिया है
<script type='text/javascript'>
//<![CDATA[
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("%3D","%3D") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("%3D%3D","%3D%3D") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D%3D"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("&m=1","&m=1") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("&m=1"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
var uri = window.location.toString();
if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) {
var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1"));
window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri);
}
//]]>
</script>
- एक बार कोड़ कॉपी करके पेस्ट करने के बाद आपके Blogger URL से ?m=1 मोबाइल वर्शन से हट जाएगा।
अगर फिर भी किसी वजह से यह कोड काम नहीं करता है तो आप उसके लिए एक कोड़ ओर प्रयोग कर सकटे हैं इसकी सहायता से आपके ब्लॉग से ?m=1 जरूर हट जाएगा
<script>/*<![CDATA[*/ var uri = window.location.toString();if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) {var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1"));window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); }; /*]]>*/</script>