Chapter 1: What is tally ERP9

आज हम जिस कोर्स को सीखने जा रहे है हमे उसके बारे में पता भी होना चाहिए कि Tally ERP9 हमारा क्या काम आएगा। बहुत ही बेसिक सा question है और बहुत ही बेसिक इसकी डेफिनेशन है ।

Definition of tally ERP9 

Tally ERP9 एक accounting software है 

Tally ERP9

अब यहां 2 वर्ड्स को हमे थोड़ा सा समझने की जरूरत है सबसे पहले Accounting & दूसरा software सबसे पहले सॉफ्टवेयर क्या होता है ये समझ लेते है।

What is software 

इसका भी बहुत शॉर्ट अंसर है कि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसको जिस काम के लिए बनाया गया है वो उस काम को कम से कम समय में और बिना गलती के कर सके।

For example:

अगर आपको किसी भी तरह की कैलकुलेशन करनी है जैसे 25 को 75 से मल्टीपल करना है 

अगर आप खुद मैनुअली करोगे तो थोड़ा सा टाइम भी लोगे और गलती की गुजारिश भी रहेगी

और अगर थी कैलकुलेशन आप अगर कंप्यूटर में कलेक्शन सॉफ्टवेयर की मदद से करते है तो एक सेकंड से भी कम टाइम में आपको परफैक्ट आंसर मिल जाएगा उसे ही software कहते है ।

टैली EPR9 सॉफ्टवेयर को अकाउंटिंग के लिए बनाया गया है ताकि मैनुअल अकाउंटिंग में होने वाली गलतियों

को सुधार जा सके और कम से कम में रिपोर्ट तैयार हो सके

अब यहां पर हमें अकाउंटिंग क्या होती है  इसको थोड़ा सा समझने की जरूरत है तो इसके लिए आप अगले Chapter 2: What is accounting इसको देखे आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा।

Feature of tally ERP9 

  • इस सॉफ्टवेयर को मैं लैंग्वेज में ऑपरेट किया जा सकता है क्योंकि टैली EPR9 एक पॉपुलर अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है । अकाउंटिंग के लिए कई कंट्रीज में टैली का उसे किया जाता है और इस सॉफ्टवेयर की बहुत डिमांड है।
  • इसमें एक साथ 1,2या 3 नहीं बल्कि एक साथ 99999 कंपनीज का अकाउंट नियंत्रण किया जा सकता है।
  • ये सॉफ्टवेयर अकाउंटिंग के काम को बहुत ही ज्यादा आसान कर देता है इसमें कई ऐसे फीचर है जिन से हम किसी भी कंपनी की किसी भी तरह की रिपोर्टिंग देख सकते है और अकाउंट मेंटेन कर सकते है ।

Advantage of tally ERP9 

  • इसमें अकाउंटिंग का काम किया जाता है और टैली सॉफ्टवेयर अकाउंटिंग का काम को काफी हद तक आसान कर देता है।
  • इसमें रिपोर्टिंग ऑटोमैटिक तैयार हो जाती है टैली में ऑटोमैटिक डाटा तैयार हो जाता है 
  • इस सॉफ्टवेयर की साइज बहुत कम है जिस से ये हमारी हार्ड डिस्क में ज्यादा स्पेस use नहीं करता और साथ ही साथ टैली ऑपरेट करने में बहुत ही स्मूथ है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *