Chapter 10 : Introduction of Gateway of Tally 

टैली में कंपनी क्रिएट कर लेने के बाद जो सबसे पहला पेज ओपन होता है उसे Gateway of Tally कहते हैं

जैसे कि आप फोटो में देख सकते हैं 

अब इस फोटो को हम कुछ पार्ट्स में डिवाइड कर देंगे जिससे कि हम गेट पर ऑफ दिल्ली को अच्छे से समझ पाएंगे कि गेटवे ऑफ़ टैली में क्या-क्या फंक्शन होते हैं और कहां-कहां होते हैं 

हम नंबर वाइज गेटवे ऑफ़ टैली को एक-एक करके समझते हैं 

ऊपर दिए गए फोटो के अनुसार हम प्वाइंट्स बाय पॉइंट समझते हैं 

Menu bar 

जिस तरह हर सॉफ्टवेयर में मेनू बार होता है इस तरह टैली में भी इसे मेनू बार कहते हैं जिसे अलग-अलग ऑप्शन होते हैं जो इस प्रकार है 

  • Print – किसी भी रिपोर्ट या बिल को प्रिंट करने के लिए
  • Export – किसी भी तरह की रिपोर्ट को एक्सेल में एक्सपोर्ट करने के लिए
  • Email – कोई भी रिपोर्ट या बिल को मेल करने के लिए
  • Upload -किसी भी तरह का डाटा अपलोड करने के लिए
  • Tally shop – टैली से एक्स्ट्रा फीचर्स के टीडीएल खरीदने के लिए
  • Language -लैंग्वेज चेंज करने के लिए
  • keyboard -कीबोर्ड की भाषा चेंज करने के लिए
  • control centre -किसी भी तरह की डाली हेल्प करने के लिए
  • support centre -किसी भी तरह का टैली सपोर्ट  पाने के लिए
  • help -टैली में किसी भी तरह की हेल्प करने के लिए 

Function bar 

इस बिंदु को फंक्शन बार कहते हैं क्योंकि इसमें जितने भी फंक्शन है उन सभी को उसे करने के लिए शॉर्टकट कीबोर्ड में जो फंक्शन की होते हैं f1 से लेकर f12 तक ज्यादातर यही कि उसे में ली जाती है इस तरह से फंक्शन बार कहते हैं 

टैली के अलग-अलग पेज पर फंक्शन बार चेंज होते रहते हैं फिलहाल गेटवे ऑफ टेडी पर जो फंक्शन बार में ऑप्शन है वह कुछ इस प्रकार है 

  • F1 (select company) – टैली में बनी हुई किसी भी कंपनी को सेलेक्ट करनेके लिए
  • Alt + F1 (shut company)पहले से खुली हुई कंपनी को बंद करने के लिए
  • F2 (data ) एंट्री करते वक्त या रिपोर्ट देखते वक्त डाटा चेंज करने के लिए
  • Alt + F2 (period )पीरियड चेंज करने के लिए
  • Alt + f3 (company info ) पहले से बनी हुई कंपनी को एडिट करने या डिलीट करने के लिए
  • F11( features ) टैली में दूसरे फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए
  • F12 (configure) टैली में बाहरी फीचर्स को कौन फिंगर करने के लिए और सेटिंग चेंज करने के लिए 

Company information bar 

यहां पर आपको जो कंपनी अपने खोली हुई है उसकी  कुछ इनफॉरमेशन मिलेगी जैसे

  •  Company current period – अभी कौन सा फाइनेंशियल ईयर एक्टिवेट है
  • Current date – टैली में अभी कौन सी डेट लगी हुई है
  • Name of company – अभी कौन सी कंपनी ओपन की हुई है
  • Date of Last entry – इस कंपनी में लास्ट एंट्री किस तारीख को हुई है 

Main gateway of tally 

टैली का यही में पेज है चाहे किसी भी तरह का काम हो ledger बनाना हो स्टॉक आइटम बनाना हो किसी भी तरह के एंट्री करनी हो या फिर किसी भी तरह की रिपोर्ट देखनी हो सब काम यहीं पर होता है

और यह गेटवे ऑफ़ टैली का में पार्ट 4 पार्ट्स में डिवाइड होता है जो कुछ इस तरह है 

Masters – किसी भी तरह का लेजर  या आइटम नया बनाना हो या पहले से बने हुए लेजर या आइटम को एडिट करना हो या डिलीट करना हो वह सब यहीं पर होता है

Transaction – टैली में किसी भी तरह की एंट्री करने के लिए इस फंक्शन का उसे किया जाता है

Utilities – टैली के कुछ एडवांस फीचर का उसे करने के लिए इस फंक्शन का उसे किया जाता है जो जरूरत का मुताबिक ही इस्तेमाल किए जाते है

Reports – किसी भी तरह की रिपोर्ट के फंक्शन के अंदर देखी जाती है 

Tally information bar 

टैली से रिलेटेड कुछ इनफॉरमेशन होती है जैसे 

  • Tally logo – सबसे पहले डायरी का लोगो यहां पर दिया हुआ है
  • Version and updates -इंस्टॉल किए हुए ताली के वर्जन एंड अपडेट्स अवेलेबल है तो उसकी जानकारी
  • Licence and serial – अगर आपने टैली खरीदा हुआ है तो उसके सीरियल नंबर एंड लाइसेंस की जानकारी यहां मिलती है
  • Configuration – ODBC सर्वर चेक करने के लिए
  • Calculation – टैली में कैलकुलेटर को उसे करने के लिए 

तो दोस्तों इन पांच पार्ट्स को अलग-अलग डिवाइड करके हम गेटवे ऑफ़ टैली को अच्छे से समझ लिया है 

उम्मीद करता हूं कि आप सभी को अच्छे से समझ में भी आया होगा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *