Chapter 11 : How to Activate GST feature in Tally 

दोस्तो अगर आपको टैली EPR9 में GST का काम है तो पहले टैली EPR9 में GST का फीचर एक्टिवेट करना पड़ेगा उसके मे भी आप टैली में GST का यूज कर पाओगे 

और एक्टिवेट करने के लिए भी फार्म और शॉप भी कंपनी टैली में बनें है उसके GST नंबर की जरूरत होती है ।

दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप टैली में आप इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते है ।

  • Gateway of tally : पर आपको फीचर बटन पर क्लिक करना है या फिर आप कीबोर्ड में इसका shortcutF11 भी प्रेस कर सकते हो
  • इसके बाद आपको statutory & taxation पर क्लिक करना है या कीबोर्ड में शॉर्टकी S भी प्रेस कर सकते हो और f3भी प्रेस कर सकते हो 
  • इसके बाद आपको दिए गए2 ऑप्शन को yes करने के लिए आप वहां Y टाइप करके इंटर कर सकते है। 
  • जब आप दूसरे वाले ऑप्शन set alter GST details को Yes करके इंटर करोगे तो कुछ तो इस तरह की विंडो ओपन होंगी जिसमें आपको कंपनी के GSTIN नंबर डालने है और बाकी की इंफोर्मेशन फोटो के अनुसार रखनी है।
  • दी गई सारी इंफोर्मेशन डालने के बाद आखिर तक आपको एंटर दबाना है जैसे ही लास्ट तक पहुंचेंगे तब आपको इस तरह की सेव करने के लिए पूछेगा आपका इंटर करके  सेव कर देना है।
  • जैसे ही इंटर प्रेस करके सेव कर दोगे हम वापस पीछे से उस फंक्शन में आ जाएंगे जहां पर हमने 2 ऑप्शन को yes किया था अब यहां पर भी आपको लास्ट तक इंटर दबाते हुए सेव कर देना है। ये सारे स्टेप्स फॉलो कर लेने के बाद आपके टैली में GST का फ़ीचर एक्टिवेट हो जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *