Chapter 14 : Types of Purchase 

इस चैप्टर के बाद हम टैली EPR9 में पर्चेस की एंट्री करना सीखेंगे लेकिन उस से पहले हम ये जाना लेते है कि पर्चेस कितने तरह की होती है और किस तरह उनकी एंट्री करनी है और कौनसी पर्चेस में क्या ध्यान रखना है so without wasting the time let’s begin the chapter –

What is purchase 

जैसे कि नाम से ही मालूम हो रहा है पर्चेस का मतलब होता है मॉल खरीदना और एक अकाउंटेंट को पर्चेस की एंट्री करने से पहले ये देखना पड़ता है कि वो किस तरह की पर्चेस हैं क्योंकि अकाउंटिंग में वैसे तो पर्चेस कई तरह की होती होती है लेकिन हम फिलहाल टैली EPR9 में 4 तरह की पर्चेस की एंट्री करना सीखेंगे जो कुछ इस प्रकार है 

  1. Purchase exempt
  2. Purchase GST
  3. Purchase inter-state exempt 
  4. Purchase IGST

अब वन बाय वन थोड़ी डिटेल में इन पर्चेस के बारे में समझाते है

  1. Purchase exempt – ऐसी पर्चेस जिसके आइटम पर कोई tax नहीं लगता हो और जो हमसे अपने ही स्टेट से की हो यानि राजस्थान के कस्टमर ने राजस्थान के कस्टमर से ही खरीद की हो उसे पर्चेस exempt कहते है
  2. Purchase GST – ऐसी पर्चेस जिसके आइटम पर 5%,12%,18%,या 28% इनमें से कोई भी tax लगता हो और जो हमने अपने ही स्टेट से की हो यानि राजस्थान के कस्टमर ने राजस्थान के कस्टमर से ही खरीद की हो उसे पर्चेस gst कहते है और इस तरह की पर्चेस में tax SGST+CGST लगता है tax rate का 50–50% यानि अगर 28% तक है तो SGST 14% लगेगा और CGST 14%लगेगा जैसे कि मैने चैप्टर 7: what is GST में बताया था
  3. Purchase inter state exempt – ऐसी पर्चेस जिसके आइटम पर कोई tax नहीं लगता हो और किसी दूसरे स्टेट से पर्चेस की हो जैसे राजस्थान के किसी कस्टमर ने पंजाब से पर्चेस की हो 
  4.  Purchase IGST – ऐसी पर्चेस जिसके आइटम पर 5% ,12%, 18%और 28% tax लगता हो और किसी दूसरे स्टेट से पर्चेस की हो जैसे राजस्थान के किसी कस्टमर ने पंजाब से पर्चेस कि हो और इस तरह की पर्चेस में IGST लगता है वो भी TAX rate का 100% यानि 28% tax है तो IGST 28% लगेगा

तो फ़िलहाल इन 4 तरह की पर्चेस की एंट्री हमे सीखने है इन चारों तरह के पर्चेस की अलग अलग एंट्री की जाती है तो पर्चेस की one by one entry करना हम अलग चैप्टर से सीखेंगे साथ में आपको प्रेक्टिस के लिए नोट्स भी मिलते रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *