टैली EPR9 में अकाउंटिंग के काम को करने को 2 तरीके है।
- अकाउंट्स ऑनली
- अकाउंट्स विथ इन्वेंटरी
हमे बस सिंपली इतना समझना है कि अकाउंट्स ऑनली क्या होता है और अकाउंट विथ इन्वेंटरी क्या होता है।
तो शुरू करते है अकाउंट्स ऑनली के साथ
What is accounts only in tally
मैं सिंपल सा एग्जांपल देकर बात पूरी कर देता हु
Example – रोहन से 100 rs का मॉल खरीदा
ऊपर के एग्जांपल में ये तो बताया गया है कि rohan
से मॉल खरीदा और ये भी बताया है कि 100rs का मॉल खरीदा ।
लेकिन ये नहीं बताया गया है कि 100 rs के मॉल ने क्या आइटम खरीदा
सो सिंपली सा जवाब है जिस अकाउंटिंग में खरीदा या बेचा गया आइटम की डिटेल रखना जरूरी नहीं है उसे accounts only कहते हैं।
What is accounts with inventory in tally
अब इसका एक एग्जांपल लेते है
Example – रोहन से 100 rs का मॉल खरीदा जिसमें–
ऊपर के एग्जांपल में हमने ये भी लिखा कि rohan से मॉल खरीदा और ये भी लिखा कि 100 rs का मॉल खरीदा और साथ में उस मॉल में क्या आइटम है ये भी लिखा
सो इसका भी बहुत सिंपल सा जवाब है कि जिस अकाउंट में स्टॉक मेंटेन रखना जरूरी है उसे account with inventory कहते हैं
और इन्वेंटरी का मतलब ही stock ki list से होता है
उम्मीद करता हु की आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा ।