Chapter 2 : What Is Accounting : खाता बही क्या है?

What Is Accounting – सभी दोस्त ध्यान दें तो पता चलेगा की अकाउंटिंग शब्द बहुत छोटा सा है किन्तु इसका पूरा कोर्स बहुत बढ़ा है। अब जिन लोगों ने अपनी पढ़ाई कॉमर्स से की उन्हे ये बताने की जरूरत नहीं की अकाउंटिंग क्या है। मगर बहुत से लोगों को इसके बारे मे नहीं पता होता है उन लोगो के लिए अकाउंटिंग का छोटा सा विवरण बता देते हैं।

अकाउंटिंग (Accounting) 11 वीं कक्षा से ही शुरू हो जाता है। अगर अपने कॉमर्स के विषय लिए होते हैं तो आपको अकाउंटिंग के विषय मे जानेने और समझने के लिए 2 वर्ष (11वीं और 12वीं) मिलते हैं। What Is Accounting

What Is Accounting
Chapter 2 : What Is Accounting : खाता बही क्या है? 2

यह भी पढ़ें Tally

12वीं पास होने के बाद कॉमर्स वाले छात्र बी.कॉम करते हैं और उसे पूर्ण करने मे 3 वर्ष लगते हैं। और उसके बाद एम.कॉम करते हैं जिसे पूरा करने मे कम से कम 2 वर्ष लगते हैं। पर ऐसा नहीं की अकाउंटिंग बस यहीं तक है। अकाउंटिंग उसके बाद भी चलती रहती है।
अब Tally सीखने के लिए हमारे पास अधिक समय नहीं है तो इसलिए हम छोटा सा विवरण इस पोस्ट मे आपको अकाउंटिंग समझने मे सहायता मिलेगी। What Is Accounting

Tally Prime मे हमारे काम आने वाली अकाउंटिंग को हम इस पोस्ट मे अच्छे से समझेंगे तो आगे बढ़ते है और देखते हैं tally जानकारी

Definition Of Accounting – अकाउंटिंग की व्याख्या।

देखा जाए तो अकौंटिंग का हिन्दी मे अर्थ लेखांकन कहते हैं, लेखांकन दो शब्दों से मिलकर बना है
लेखा+अंकन = लेखा – लिखना, अंकन-अंक
तो सीधा अर्थ देखा जाए तो अंको को लिखना ही लेखांकन है। अब Prime Tally मे अंको को किस तरह लिखा जाता है उसके बारे मे अच्छे समझते हैं।

Uses Of Tally For Accounting

सामान्य तौर पर देखा जाए तो आपको ये समझना है की की किसी भी व्यापार मे सभी प्रकार के लेन-देन को Tally मे कैसे रेकॉर्ड किया जाता है।
आपको ये भी जरूर समझना चाहिए की व्यापार मे किस किस प्रकार की एंट्री(लेन-देन) होती है।

  • Purchase – व्यापार के लिए कितना माल खरीदा
  • Sales – व्यापार मे कितनी बिक्री हुई है
  • Payment – किसी को कितना भुगतान क्या गया है।
  • Receipt – किस किस से कितना भुगतान प्राप्त हुआ
  • Creditors – व्यापार हमारी संस्था से किसी अन्य को कितने रुपये मांगते हैं।
  • Debtors – हमे किस किस से कितने कितने रुपये लेने है।
  • Profit & Loss – व्यापार मे कितना लाभ और कितनी हानी हुई।
  • Stock – स्टॉक/माल कितना पड़ा हुआ है।
  • Expenses – व्यापार मे कितने खर्चे हुए हैं।
  • Income – व्यापार मे Income कितनी हुई

ऊपर दी गयी सभी एंट्री हमे अंको मे Tally मे रेकॉर्ड किया जाता हैं। और इन अंको को लिखने को Tally मे अकाउंटिंग का काम किया जाता है। इन्हे लिखने को ही Accounting कहा जाता है। What Is Accounting

Benefit of Accounting – लेखांकन के लाभ

  • किसी भी शॉप/दुकान/छोटा – बड़ा व्यापार मे होने वाले सभी प्रकार के लेन देन का रेकॉर्ड रखा जा सकता हैं।
  • दुकानदार/शॉप ने लोग कितने रुपये मांगते हैं। और कितने लोग लोगो को रुपये दिये।
  • व्यापार मे कितना लाभ या फिर कितना हानी इसका हिसाब किताब आसानी से पता लगाया जा सकता है।
  • व्यापार मे कहाँ कहाँ कितने खर्चे हो रहे हैं उनका हिसाब किताब भी आसानी से कर सकते हैं।
  • दुकान/व्यापार मे कितना माल अभी भी पड़ा हुआ है इसकी जानकारी
  • व्यापार मे आपके पास कितना नकद है और कितना आपके बैंक मे इसका भी हिसाब किताब रखा जा सकता है।
  • व्यापार मे छोटे बड़े सभी प्रकार की लेन-देन का विवरण रखा जा सकता है।

और इस प्रकार के हिसाब किताब रखने के लिए बाज़ार मे बहुत अकाउंटिंग सॉफ्टवेर आ चुके हैं । उन मे से ही एक सॉफ्टवेर Tally भी है। Tally पूरा कोर्स करने के बाद (जीएसटी के साथ) आप बहुत ही सरलता से अकाउंटिंग का काम कर सकते हैं।

आप ये जान चुके हैं की Tally सभी सॉफ्टवेर से बहुत बेहतर और सरल है। आपको बस Tally मे सभी लेन देन का विवरण रेकॉर्ड करना सीखना है और जरूरी रिपोर्ट अपने आप तैयार हो जाएगी। हम आगे आने वाले अध्याय मे पढ़ेंगे Tally के अकौंटिंग करना। What Is Accounting

Share This Article!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications