Chapter 2: What is Accounting

देखिए दोनों वैसे अकाउंटिंग वार्ड तो बहुत छोटा है लेकिन इसका कोर्स कंपलीट कोर्स बहुत बड़ा है जो Commerce Background के है वो जानते है अकाउंटिंग के बारे में फिर भी जो नहीं जानता उसको अकाउंटिंग का शॉर्ट इंट्रोडक्शन दे देता हूं।

अकाउंटिंग 11th क्लास से ही शुरू हो जाती है हम Commerce Subject को चुनते है 2 साल Commerce कंपलीट करने में लगते है 

उसके बाद B.com जिसे पूरा करने में 3 साल लगते है और उसके बाद M.com जिसे पूरा करने में 2 साल लग जाते है और इसके बाद भी अकाउंटिंग चलती है 

तो हमारे पास तो इतना टाइम नहीं है तो हमे इसे समझने के लिए टैली EPR9 में जो अकाउंटिंग हमारे काम आयेंगी हम उसी को समझेंगे तो आओ शुरू करते है 

Definition of Accounting:

Accounting का हिन्दी होता है लेखांकन. और लेखांकन 2 वर्ड्स से मिलके बना है लेखा + अंकन

लेखा – लिखना

अंकन – अंक

अर्थात लेखांकन का मतलब होता है अंकों को लिखना

अब टैली EPR9 में किन अंकों को लिखा जाता है इसको समझ लेते है।

बस हमें फिलहाल इतनी छोटी से बात समझनी है कि किसी भी व्यापार में होने वाली लेनदेन को टैली EPR9 में रिकॉड किया जाता है।

और एक व्यापार में किसी तरह के लेनदेन होते है ये भी बता देता हु

  1. Purchase – कितना मॉल खरीदा 
  2. Sales – कितना मॉल बेचा 
  3. Payment – किसको कितना पेमेंट किया 
  4. Receipt – किस से कितना पेमेंट आया
  5. Creditors – हमसे लोग कितना रुपए मांगते है
  6. Debtors – हम किन लोगों से कितना रुपए मांगते है
  7. Profit & loss – कितना प्रॉफिट या लॉस हुआ
  8. Stock – कितना स्टॉक पड़ा है
  9. Expenses – कितना खर्च हुए
  10. Income – कितनी इनकम हुई 

तो इन सब अंकी को हमे टैली EPR9 में रिकॉर्ड करना पड़ता है और इनकी अंकों  को रिकॉड करके टैली EPR9 में अकाउंटिंग का काम किया जाता है और इन्हीं अंकों को लिखने के अकाउंटिंग कहा जाता है

अब इसके क्या फायदे है वो जानते है 

Benefits of accounting 

  • किसी भी दुकान या शॉप में होने वाले सभी लेनदेन का रिकॉर्ड रखा जा सकता है
  • बिजनेस में कितना प्रोफेट हो रहा है या लॉस हो रहा है इसका पता लगाया जा सकता है
  • दुकान में कितना खर्चे हो थे है इसका पूरा हिसाब लगता जा सकता  है 
  • अभी शॉप में कितना मॉल बचा है उसका पता लगाया जा सकता है
  • व्यापार में कितना कैश बैलेंस है या कितना बैंक बैलेंस है इसका भी रिकॉड रखा जा सकता है 
  • व्यापार में होने वाला हर लेनदेन का हिसाब आसानी से रखा जा सकता है

और ये सभी हिसाब किताब रखने के लिए आज बहुत सारे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर आ चुके है उन्हीं में से एक है सॉफ्टवेयर है टैली ERP9 और tally full course with gst पूरे करने के बाद आप आसानी से अकाउंटिंग में काम कर सकते है

यानि मैने टैली ERP9 में अकाउंटिंग का काम करना बहुत ही आसान है हमे टैली में इन लेनदेन को रिकॉड करना सीखना है जो हम आगे चल कर सीखेंगे और बाकी की रिपोर्ट अपने आप तैयार हो जाती है

तो अब सवाल ये है कि जिन लोगों ने कॉमर्स बैकग्राउंड नहीं है क्या वो टैली ERP9 सिख सकते है तो इसके आंसर के लिए आप नेस्ट Chapter 3: Qualification Required for Accounting in Tally ERP9 देखे

उसने आपको जवाब मिल जाएगा और जल्दी ही मिलने नई पोस्ट के साथ ये कोर्स यूंही चलता रहेगा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *