बहुत ही कॉमन Question है जो बार बार पूछे जाते है।
- क्या आर्ट्स बैकग्राउन के टैली सिख सकते है?
- मेरा बैकग्राउंड कॉमर्स नहीं है क्या में टैली सिख सकता हु?
- मैं कंप्यूटर ऑपरेटर हु क्या में टली सिख सकता हूं?
- 12th या 10th पास हु क्या मैं अकाउंटेंट बन सकता हु ?
तो देखिए एक बात पहले ही क्लियर कर देता हु टैली सीखना या अकाउंटेंट बन न दोनों में भी फर्क है।
टैली ERP9 भी उसी की तरह है जिस तरह आप दूसरे कोर्स भी करते है लेकिन अकाउंटेंट बन ने के लिए टाइम और हार्डवर्क दिनों की जरूरत है और अकाउंटेंट बन ने के लिए टैली ERP9 को भी सीखना जरूरी है
हां इतना जरूरी है कि टैली ERP9 का कोर्स करके टैली ERP9 को अच्छे से समझ कर Tally ERP9 में काम करके आप अकाउंटेंट बन सकते है।
Eligibility for Tally ERP9
अब सवाल ये है कि tally ERP9 कौन कौन सिख सकता है उसके लिए क्वालिफिकेशन Required है वो बता देता हु
- Commerce background – अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड के है तो आपको टैली ERP9 सीखने और काउंटेंट बन ने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी क्योंकि कॉमर्स बैकग्राउंड वाले अकाउंटिंग को समझते है और जो कॉमर्स बैकग्राउंड के नहीं है वो भी अकाउंटेंट बन सकते है मगर उनको थोड़ मेहनत करनी पड़ेगी
- Computer knowledge – अगर आपका कंप्यूटर ऑपरेट करने के Knowledge अच्छा है तो आप टैली ERP9 का कोर्स कर सकते है और अकाउंटेंट भी बन सकते है जितने ज्यादा आप कंप्यूटर में एक्सपर्ट है उतने ज्यादा अकाउंटेंट में एक्सपर्ट बन सकते है
- Typing speed – नॉर्मल टाइपिंग स्पीड हो तब भी आप Growth कर सकते है लेकिन जितनी फास्ट आपकी स्पीड होगी उतनी ही फास्ट आपकी ग्रोथ होगी
- Mis- spelling – बहुत से लोग मस स्पेलिंग गलत करते है तो जितना कम मिस स्पेलिंग करोगे उतना ही बेहतर होगा
- Diploma in tally – आपके पास टैली के बेसिक के साथ एडवांस करने का भी ऑप्शन होता है ये आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन होता है टैली का एडवांस करके आप टैली डिप्लोमा ले सकते है जो आपकी जॉब में बहुत मदद करेगा
Benefits of Learning Tally
- Best job option – टैली सिखाने के बाद आपको बेहतर जॉब करने का ऑप्शन मिलता है जब से जीएसटी लागू हुई है तब से टैली ऑपरेटर की जॉब रिक्वायरमेंट बहुत बढ़ गई है आप इस कोर्स को करके कहीं पर भी आसानी से जब पा सकते हैं
- To be an accountant – टैली का जितना भी ज्यादा आपको एक्सपीरियंस होगा ना ही ज्यादा आपको बेनिफिट होगा वर्किंग एक्सपीरियंस लेने के बाद आप टैली ऑपरेटर से अकाउंटेंट भी आसानी से बन सकते हो
- Respect full life – अकाउंटेंट बनाकर आप रिस्पेक्टफुल लाइफ जी सकते हो यह बाकी जब की तरह एक जॉब नहीं होती जिसमें आपको किसी की सुनाई पड़े बहुत सारा काम करना पड़े और काम का फल भी ना मिले
- Better monthly income – कंप्यूटर ऑपरेटर को बहुत कम सैलरी मिलती है वहीं पर आप एक्सपीरियंस अकाउंटेंट बन जाते हैं तो कम से कम 35 से ₹40000 मंथली कमा सकते हैं
तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको टैली से छोड़ी सारी जानकारी दे दी है उम्मीद करता हूं कि आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा और इस पोस्ट ने आपको सवाल का जवाब दे दिया होंगे