Chapter 4: How to Download and Install Tally ERP9

पहले को डाउनलोड करना और इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है हम दो उसे टाइम में वीडियो को कंप्लीट कर लेंगे 

पहला स्टेप में टैली ERP9 डाउनलोड करना सीखेंगे 

दूसरे स्टेप में टैली एपीआर 9 को इंस्टॉल करना सीखेंगे 

तो शुरू करते हैं स्टेप 1 के साथ 

Step 1 – How to download tally ERP9 

  • गूगल में टाइप करना है डाउनलोड टैली ERP9 
  • पहले वेबसाइट को ओपन करना है जो कुछ इस तरह होगी 
  • वेबसाइट खोलने के बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है जहां आपको download for later का ऑप्शन मिलेगा 
  • डाउनलोड पर लेटर पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड फोल्डर में टैली  epr9 डाउनलोड हो जाएगा और इस तरह हमारा step 1 कंप्लीट हो जाएगा

Step 2 – How to install Tally ERP9 

  • डबल क्लिक ओं सेटअप एंड प्रेशियस कमान 
  • टैली एपीआर को “c”डिवाइस में इंस्टॉल नहीं करना चाहिए क्योंकि “c” डिवाइस हमारे सिस्टम के ऑपरेटिंग डिवाइस होता है अगर चलते-चलते कंप्यूटर बंद हो जय किसी भी तरह की प्रॉब्लम आ जाए और कंप्यूटर को फॉर्मेट करवाने की नौबत आ जाए और अगर आपने “c” डिवाइस में टैली को इंस्टॉल किया होगा और उसमें ही काम किया हुआ  टाटा होगा तो फॉर्मेट के साथ आपका डाटा भी डिलीट हो जाएगा इससे कभी भी टैली ERP9 को “c” डिवाइस में इंस्टॉल ना करें
  • टैली ERP9  को “d” डिवाइस के अलावा किसी भी डिवाइस में इंस्टॉल कर ले अगर आपको कंप्यूटर में “e” डिवाइस है तो “e” डिवाइस में टैली को इंस्टॉल करे दिए गए फोटो के अनुसार पथ चेंज कर सकते हैं
  • इसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दे टैली ERP9  इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा 

तो यह दो सिंपल सिस्टम है जिससे आपको टैली ERP9 को  डाउनलोड  कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा जल्दी मिलेंगे  एक नए चैप्टर के साथ आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करके टैली ERP9 फुल कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *