Chapter 5: How to Start Learning Tally ERP9 

तो दोस्तों हमने टैली ERP9 को डाउनलोड करना  तो  सीख लिया लेकिन टैली  को शुरू करने से पहले जान लेते हैं कि टैली ERP9 को कहां से सीखा जाए

टैली ओपन करने के बाद सबसे पहले काम हमें क्या करना पड़ता है यह मैं आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा 

Create company in tally 

देखिए टैली ERP9 में हम किसी भी शोरूम या शॉप के अकाउंटिंग का काम करते हैं और टैली में अकाउंटिंग क्या होता है यह मैंने chapter 2:what is accounting in tally ERP9 मैं बताया था 

अब सवाल यह है कि किसी भी शोरूम या शॉप का काम कैसे और कहां से शुरू किया जाए 

तो सबसे पहले हमें उसे शोरूम या शॉप की कंपनी tally ERP9 में बनानी पड़ती है और कंपनी बनाना बहुत ही आसान है बस हमें उसे शोरूम या शॉप की कुछ बेसिक सी डिटेल पता होनी चाहिए जो इस प्रकार है

Information required to create a company in tally 

  1. Company name 
  2.  company address 
  3. Company phone number 
  4. Company email address 
  5. Company city and state 
  6. Company pin code 
  7. Financial year 
  8. GSTIN number

बस यह बेसिक से डिटेल डालकर आप टैली एपीआर 9 में एक नई कंपनी क्रिएट कर सकते हैं आप टैली epr 9 में चाहे जितने भी कंपनी क्रिएट कर सकते हैं 5 , 10 या 20 जितनी भी जरूरत है उतनी अलग-अलग कंपनी क्रिएट की जा सकती है और कंपनी क्रिएट कैसे की जाती है यह हम आगे चलकर सीखेंगे 

फिलहाल यहां पर दो चैप्टर और है जो हमें आगे बढ़ने से पहले सीखने जरूरी है पॉइंट नंबर 8 फाइनेंशियल ईयर एंड पॉइंट नंबर 9 गस्टिन नंबर 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *