Chapter 6 : What is Financial Year

तो इस पोस्ट में हम सीखेंगे की फाइनेंसियल ईयर क्या होता है तो एक सिंपल सा एग्जांपल देकर समझा देता हूं 

जिस तरह अंग्रेजी नए साल शुरू होता है 1st जनवरी से और खत्म होता है 31st दिसंबर को लेकिन हिंदू नव वर्ष शुरू होता है फर्स्ट चैत्र से और खत्म होता है फाल्गुन को 

उर्दू नया साल शुरू होता है 1st मोहर्रम से और खत्म होता है ज़ुल्ज्जा को

Financial Year Begins From 

इस तरह जो व्यापार जगत के लोग हैं जो किसी न किसी तरह के व्यापार या बिजनेस से जुड़े हुए हैं उनका भी नया साल शुरू होता है 

उनका नया साल शुरू होता है 1st अप्रैल से और खत्म होता है 31st मार्च को जैसे अभी चल रहा है सन 2019 तो इस साल का फाइनेंशियल एयर शुरू हुआ था 1st अप्रैल 2019 को और खत्म होगा 31st मार्च 2020 को 

तो 2019 और 2020 यह दोनों मिलकर बनाते हैं financial year 2019 – 2020

Business work start from new financial year

अब किसी भी बिजनेस में या किसी भी व्यापार में जो भी ट्रांजैक्शन शुरू होंगे वह 1st अप्रैल से काउंट  किए  जाते हैं ना की 1st जनवरी से

For example अगर कोई मुझे पूछेगा कि पिछले साल कितनी बिक्री हुई तो मैं 1st जनवरी से 31 दिसंबर तक कि नहीं बताऊंगा 1st अप्रैल से 31st मार्च तक की बिक्री बताऊंगा

व्यापार जगत का यही साल होता है जिसे फाइनेंशियल ईयर कहते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *