Share

How to Configure JAVA for DSC Enrollment in Edge for PFMS Registration Process 2023

Configure JAVA for DSC Enrollment – अगर आप भी कोई आर्टिक्ल देख रहे हैं जिसमे आपको ये पता चले की Java को DSC (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) के लिए कैसे कॉन्फ़िगर किया जाए तो आप सही जगह हैं।

पूरी और सही जानकारी आपको इस आर्टिक्ल मे मिल जाएगी की आप अपने PFMS मे dsc को किस तरह से एनरोल कर सकते हैं। सभी को पता है की माइक्रोसॉफ़्ट का ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर जून 15, 2022 को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया था, जिसके कारण से PFMS मे DSC को एनरोल करना बहुत मुसकिल हो गया है।

तो इस पोस्ट में आप ये जानेंगे की पीएफ़एमएस मे बिना इंटरनेट एक्सप्लोरर के हम Configure JAVA for DSC Enrollment किस तरह से किया जाता है।

How to Configure JAVA for DSC Enrollment in PFMS

इस आर्टिक्ल में आपको वो सभी स्टेप पता चलेंगे जिनसे आपको PFMS मे Java को configuration करने के समय दिक्कत देती हैं जिनके कारण से DSC एनरोल नहीं हो पता है। – Configure JAVA for DSC Enrollment

तो आपको अपने दो सॉफ्टवेर अपडेट रखने होंगे

  • Microsoft edge
  • DSC

पूरा टूटोरियल आपको स्टेप से समझाया जाएगा

हम आपको पूरी और सही जानकारी देंगे की किस तरह से Java सॉफ्टवेर का सेटउप किया जाए

  • पहला स्टेप

सबसे पहले आपको डाउनलोड करना होगा Java Runtime Environment (32bit) 8 Update 291 जिसका लिंक आपको नीचे दी गयी पिक्चर के साथ ही दिया जा रहा है।

Java runtime 32 bit 192 download 2022
Configure JAVA for DSC Enrollment

Java सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद उसको इन्स्टाल करलें

  • दूसरा स्टेप

अब इन्स्टाल होने के बाद का स्टेप आता है जिसमे हम Java Configure करेंगे। तो सबसे पहले आपको अपनी विंडो स्क्रीन पर जाकर लिखना है “Configure Java“। आपको सबसे ऊपर Java का सॉफ्टवेर दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे तो नीचे दी गयी इमेज जैसा एक बॉक्स खुल जाएगा।

Configure Java
Configure JAVA for DSC Enrollment – Java
  • Step – 3

यहाँ पर आप Security के Tab पर जाकर क्लिक करें–

Security Tab - Configure Java
Configure JAVA for DSC Enrollment

यहाँ पर आकर आपको Edit Site List पर क्लिक करना होगा

इस Site लिस्ट मे आपको PFMS का आधिकारिक वेब साइट का यूआरएल डालना होगा जो की ये है

  1. https://pfms.nic.in/
  2. https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx
  • Step – 4

वेब साइट का यूआरएल डालने के बाद आपको Java Control Panel के Advance Tab पर जाना होगा और दिये गए जगह टिक लगा दें – Configure JAVA for DSC Enrollment

Configure JAVA for DSC Enrollment - In Advanced Tab Fill the Details
Configure JAVA for DSC Enrollment

यहाँ आपका Configure JAVA for DSC Enrollment पूरा हो जाता है।

Microsoft Edge की गाइड

पीएफ़एमएस मे DSC एनरोल करने के लिए आपको अपने Microsoft Edge मे कुछ बदलाव करने जरूरी है जिनकी जानकारी हम नीचे बताने जा रहे हैं।

  • Step – 1

सबसे पहले ध्यान रहे की आप अपने Microsoft Edge को सबसे नवीनतम वर्शन मे ही रखें उसे हमेशा अपडेट करते रहें उसके लिए भी एक छोटी सी सेटिंग कर सकते हैं।

सबसे आपको ब्राउज़र के टॉप पर जो 3 डॉट बनी है उसपर जाना होगा, वहाँ पर जाकर आपको Help and Feedback पर जाकर About Microsoft Edge पर क्लिक करना होगा।

Microsoft Edge Up to Date को चेक करें। अगर अपडेट नहीं होगा तो भी वो अपने आप अपडेट होने लगेगा

Configure JAVA for DSC Enrollment - edge
Configure JAVA for DSC Enrollment
  • स्टेप 2

Step – 2

दोबारा से 3 डॉट पर क्लिक करें और वहाँ से नीचे जाकर सेटिंग ऑप्शन को चुने। उसके बाद आपको Edge Browser को Default Browser बनाना होगा

डिफ़ाल्ट ब्राउज़र की सेटिंग मे जाकर आपको “Click on Allow sites to be reloaded in Internet Explorer mode (IE mode)” को Allow करना होगा जैसा की नीचे दिया गया है

Configure JAVA for DSC Enrollment
Configure JAVA for DSC Enrollment

उसके बाद नीचे तीसरे नंबर पर आपको “Internet Explorer mode pages” पर क्लिक Add बटन मे PFMS वैबसाइट के आधिकारिक लिंक जो की नीचे दिये गए हैं उन्हे वह Add करदे।

  1. https://pfms.nic.in/
  2. https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx

उसके बाद आपको अपना ब्राउज़र Restrat जरूर करना हैं

  • Step – 3

सभी सेटिंग करने के बाद अब हम PFMS की वैबसाइट पर जाएंगे https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx

अब यहाँ से दोबारा आप 3 डॉट पर जाएंगे और “Reload in Internet Explorer mode.” पर क्लिक करेंगे

Configure JAVA for DSC Enrollment
Configure JAVA for DSC Enrollment

PFMS Portal Setting for DSC Enrollment & Approval

पोर्टल खुलने के बाद आपको Username और Password डाल कर लॉगिन करना है – Configure JAVA for DSC Enrollment

Configure JAVA for DSC Enrollment
Configure JAVA for DSC Enrollment

लॉगिन करने के बाद आपको सबसे पहले मास्टर (Masters) ऑप्शन मे जाकर DSC Management > DSC Enroll पर क्लिक करना है। अगर आप यह देखना चाहते है की पुराना DSC कब तक सक्रिय था तो आप Enrolled DSC पर जाकर देख सकते हैं। Configure JAVA for DSC Enrollment

Configure JAVA for DSC Enrollment
How to Configure JAVA for DSC Enrollment in Edge for PFMS Registration Process 2023 18

Enroll DSC पर जाने के बाद यहाँ से आपको Digital Certificate Enrollment पर क्लिक करना होगा।

Configure JAVA for DSC Enrollment
Configure JAVA for DSC Enrollment

हो सकता है आपके ब्राउज़र मे Pop up बंद हो तो उसे सक्रिय करें

Configure JAVA for DSC Enrollment
Configure JAVA for DSC Enrollment

सभी स्टेप नीचे इमेज मे दिये जा रहे हैं

image 7
How to Configure JAVA for DSC Enrollment in Edge for PFMS Registration Process 2023 19
Configure JAVA for DSC Enrollment
How to Configure JAVA for DSC Enrollment in Edge for PFMS Registration Process 2023 20
Configure JAVA for DSC Enrollment
How to Configure JAVA for DSC Enrollment in Edge for PFMS Registration Process 2023 21
Configure JAVA for DSC Enrollment
How to Configure JAVA for DSC Enrollment in Edge for PFMS Registration Process 2023 22
Configure JAVA for DSC Enrollment
How to Configure JAVA for DSC Enrollment in Edge for PFMS Registration Process 2023 23
Configure JAVA for DSC Enrollment
How to Configure JAVA for DSC Enrollment in Edge for PFMS Registration Process 2023 24

सभी स्टेप पूरे करने के बाद आपको अपने DSC को एक्टिव करवाने के लिए अपने ऑफिस के PFMS अधिकारी से जाकर बात करनी पड़ सकती है।

आशा है की आपको इस पोस्ट से काफी हद तक मदद मिल गयी होगी

    आर्टिक्ल की हेल्प Source

    आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
    Dismiss
    Allow Notifications