Digital Driving Licence – क्या आपको ये पता है की आपके पास जो ड्राइविंग लिसेंस है उसका एक डिजिटल कॉपी करके आप अपने मोबाइल फोन मे भी रख सकते हैं। ये डिजिटल कॉपी आपके आरिजिनल ड्राइविंग लिसेंस के समान ही पूरी तरह से मान्य होती है। आपके पास कुछ विकल्प है जाइए की digilocker, transportation वैबसाइट, और मोबाइल के अन्य मोबाइल ऐप इत्यादि की मदद से आप अपने ड्राइविंग लिसेंस की डिजिटल कॉपी अपने पास रख सकते हैं।
के माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप भी ऑनलाइन Digital Driving Licence डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए यहाँ कुछ आसान से तरीके बताए जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपना डिजिटल रूप मे ड्राइविंग लाइसेन्स बहुत ही सरलता से पा सकते हैं।
Digital Driving Licence Download का पहला तरीका
इसके लिए आपके पास एक smartphone होना चाहिए। अगर आपके पास पहले ही स्मार्टफोन है तो आप अपने मोबाइल मे playstore पर जाकर Digilocker एप्लिकेशन को डाउनलोड करके इन्स्टाल करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करें /लॉगिन करें
- होम सेक्शन मे जाकर ड्राइविंग लाइसेन्स का ऑप्शन चुने
- यहाँ से आप “सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय”के विकल्प को चुने
- उसके बाद अपना ड्राइविंग लाइसेन्स नंबर डालें
- आपको आपका डॉक्युमेंट्स मिल जाएगा
- आप चाहे तो पीडीएफ़ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Digital Driving Licence Download का दूसरा तरीका
- परिवहन सेवा की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ।
- वहाँ ऑनलाइन सर्विसेस का ऑप्शन मिलेगा
- ड्राइविंग लाइसेन्स से संबन्धित विकल्प को चुने और आगे बढ़ें।
- ड्रॉप डाउन ऑप्शन मे से अपने राज्य के नाम को चुने।
- ड्राइविंग लाइसेन्स सेक्शन मे जाकर ड्राइविंग लाइसेन्स प्रिंट ऑप्शन को चुने।
- अपना एप्लिकेशन का नंबर और जन्म तिथि डालें और सबमिट करें।
- अपनी सभी जानकारी देखने के बाद आप अपने लाइसेन्स को प्रिंट या पीडीएफ़ कॉपी रख सकते हैं।
Digital Driving Licence Download का तीसरा तरीका
आखिरी ऑप्शन अगर अपने digilocker पर अपना अकाउंट बना लिया है तो आप digilocker की वैबसाइट मे जाकर भी अपने डॉक्युमेंट्स download कर सकते हैं।
- वैबसाइट मे अपना अकाउंट खोलें।
- पेज के ऊपर की तरफ डॉकयुमेंट सर्च मे ड्राइविंग लाइसेन्स चुने।
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय पर जाएँ।
- अपना लाइसेन्स नुमबर डालें और दस्तावेज़ प्राप्त करें पर क्लिक करें।