अपने Facebook अकाउंट को सुरक्षित कैसे बनाएं 2022

Facebook खाते को सुरक्षित कैसे बनाया जाए 

आओ हिन्दी मे सीखें – Facebook प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन चुका है। वहीं facebook से आय दिन जालसाजी भी होती रहती है। लोगो के अकाउंट से उनकी तस्वीर निकल कर एक वैसा ही दिखने वाला नकली अकाउंट बना दिया जाता है और सभी मित्रों को भी उसमे जोड़कर उससे नकली अकाउंट से लोगो से पैसे ऐंठे जाते है।

जो व्यक्ति अधिक जागरूक होता है वो इसमें नहीं फसता किंतु जो व्यक्ति नासमझ होता है वो इसमें फस ही जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने फेसबुक केस एकाउंट को लॉक करना चाहिए। यह दो तरीके से काम करता है। 1 केवल आपकी प्रोफाइल लॉक होगी जिससे कोई भी स्क्रीनशॉट नही ले पाएगा और 2 तरीका है आपके खाते को ही लॉक कर देगा। केवल आपके मित्र ही आपके अकाउंट को देख सकें।

कोई भी आपको अनावश्यक मैसेज नहीं कर सकेगा और ना ही रिक्वेस्ट भेज सकेगा। चलिए समझते है ये कैसे प्रयोग में लाई जा सकती है।

facebook
Facebook Safety

अपनी Facebook की प्रोफ़ाइल को लोक कैसे करें

प्रोफाइल गार्ड को ऑन करें

अपनी अभी की प्रोफ़ाइल फोटो पर पिक्चर गार्ड लगाने के लिए ये स्टेप करें:-

  • Facebook मे अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर के टॉप पर राइट तरफ क्लिक करें
  • अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करें
  • अब जो ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करें
  • Turn on profile guard पर क्लिक करें
  • और सबसे आखिर मे इसे सेव करे और आगे बढ़ें

Facebook प्रोफाइल को अनलॉक कैसे करें –

प्रोफ़ाइल गार्ड ऑफ करें

अपनी अभी की प्रोफ़ाइल फोटो पर पिक्चर गार्ड हटाने के लिए ये स्टेप करें:-

  • Facebook मे अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर के टॉप पर राइट तरफ क्लिक करें
  • अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करें
  • अब जो ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करें
  • Turn off profile guard पर क्लिक करें
  • और सबसे आखिर मे इसे सेव करे और आगे बढ़ें

ये जरूर ध्यान रखें की जब भी आप अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर पर गार्ड ऑन या ऑफ करते है तो अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर को अपडेट न करें

दूसरा तरीका 

अगर आपको किसी की facebook प्रोफ़ाइल पर ऐसा ?revision=3913006052065405&name=fb lockedprofile desktop&density=1 दिखे, तो उस व्यक्ति से अपनी प्रोफ़ाइल को लोक कर दिया है और उसकी प्रोफ़ाइल कुछ सीमित व्यक्ति ही देख पाएंगे। वो लोग नहीं जो उस व्यक्ति के फ़्रेंड्स लिस्ट मे नहीं हैं

जब कोई अपनी प्रोफ़ाइल लोक कर देता है तो उसके दोस्त ये सब चीज़ें देख सकते है

उसकी फोटो और जो भी उसकी टाइमलाइन पर शेयर किया हो

प्रोफ़ाइल और कवर फोटो पूरे साइज़ मे

फ़ेसबुक पर जो स्टोरी पोस्ट की हो

 

Share This Article!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications