कम्प्युटर मे हिन्दी टायपिंग Hindi Typing कैसे करें 2022

नमस्कार दोस्तों आज हम आओ हिन्दी मे सीखें पर जानेंगे की अपने कम्प्युटर मे हम हिन्दी टायपिंग Hindi typing कैसे करें

Hindi Typing
Hindi Typing – source google

अगर आप कम्प्युटर पर काम करते हैं तो ऐसा बहुत बार हुआ होगा की आपको कुछ जगह पर हिन्दी टायपिंग hindi typing करनी पड़ने की जरूरत महसूस हुई होगी। हालांकि बाज़ार मे भी बहुत से फॉन्ट आपको हिन्दी टायपिंग के लिए मिल जाते हैं जिनमे से कुछ के नाम नीचे दिये गए हैं

ISCII Hindi Typing Fonts

  • kruti dev
  • Devlys
  • Rupees
  • Chanakya
  • Akriti
  • Aman
  • Agra
  • Ajay
  • Anjali
  • Susha Hindi Font
  • Kundli Hindi Font
  • Bharat Vani Hindi Font
  • Devanagari Font
  • Dina Hindi Font
  • Ganesh Hindi Font
  • Gurbani Font
  • Maya Hindi Font
  • Millenium Hindi Font
  • New Delhi Hindi Font
  • Ganpati Symbol Font
  • Narad Hindi Font
  • Abbasi Hindi Font
  • Abbasi Priya Hindi Fo
  • Surekh
  • Yogesh
  • Aditi
  • Akhil
  • Amar
  • Amar Ujala
  • Anubhuti
  • Ankit
  • Anmol
  • Aseem
  • Aman
  • Arjun
  • Atam
  • Bhaskar
  • Chanakya
  • Dadar
  • Kanika
  • Krishna
  • Vibha
Hindi Typing
कम्प्युटर मे हिन्दी टायपिंग Hindi Typing कैसे करें 2022 5

ऊपर दिये गए फॉन्ट की सहायता से आप हिन्दी मे अपने कीबोर्ड की सहायता से हिन्दी मे लिख सकते हैं पर आज हम आपको इससे भी सरल ऊपर बताएँगे जिससे की आप जितना तेज़ी से इंग्लिश मे टाइप करते हैं उतना ही तेज़ी से हिन्दी भाषा मे भी टाइप कर पाएँ उसके लिए आपके पास कम से कम Window 7 से ऊपर के विंडो वाले कम्प्युटर चाहिए।

हिन्दी टायपिंग Hindi Typing कैसे करें

अगर आपका कम्प्युटर विंडो 7 या फिर विंडो 10 पर चल रहा है तो आपको बस एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना है जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Hindi Typing Software

ऊपर दिये गए लिंक पर जाकर आपको हिन्दी भाषा को चुनना है

Hindi Typing font
कम्प्युटर मे हिन्दी टायपिंग Hindi Typing कैसे करें 2022 6

सॉफ्टवेर को download करने के बाद आपको बस इसको इन्स्टाल करना है, आप चाहे तो आप अपनी मन चाहिए भाषा को भी इसी तरह से इन्स्टाल कर सकते हैं

ध्यान रहे : – कभी कभी ये सॉफ्टवेर आपको .net इन्स्टाल करने को कहेगा तो आपको वो सपोर्टिंग सॉफ्टवेर भी इन्स्टाल करना पड़ेगा

एक बार सॉफ्टवेर इन्स्टाल होने के बाद कम्प्युटर को एक बार रिस्टार्ट जरूर करें

अब आप देखेंगे की आपके taskbar बार पीआर नीचे लैड्ग्वेज बार एक्टिवेट हो गया होगा

Hindi Typing Screenshot
अब आपको जब भी हिन्दी मे typing करने का मन हो आपको बस यहाँ से Hindi (Microsoft Indic) वाले ऑप्शन को चुनकर अपना काम शुरू करदेना है ये बिलकुल वैसे ही काम करता है जैसे हम अपने मोबाइल मे करते हैं उदाहरण के लिए Aao Hindi Me Sikhen (आओ हिन्दी मे सीखें)
Share This Article!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications