Hiox India Custom Domain Setup – आओ हिन्दी मे सीखें जैसे की आपको पता है की Hiox India बार बार डोमैन ऑफर ले कर आती है। हम डोमैन ले तो लेते है पर हमे इसको गूगल ब्लॉगर पर setup करना नहीं आता।
तो इस पोस्ट मे हम जानेंगे की किस तरह हम अपनी डोमैन को गूगल ब्लॉगर मे setup करें। पोस्ट को अच्छे से पढ़ें आपको बहुत ही आसानी से डोमैन का setup करना आ जाएगा।
Hiox India Custom Domain Setup
अपने ब्लॉग से डोमैन को कैसे जोड़ा जाए जो अपने खरीदा है Hiox India से तो आपको बस नीचे दिये गए स्टेप को देखना है और उनको फॉलो करना है।
लेकिन आपको ये सब करने से पहले दो काम करने हैं।
- Blogger की Setting
- Domain की सेटिंग
ब्लॉगर की सेटिंग करने के लिए सबसे पहले अपने गूगल ब्लॉगर मे लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद setting मे जाना है जो उल्टे हाथ पर है।
- थोड़ा नीचे जाएँ और custom domain पर क्लिक करें ये आपको पब्लिशिंग सेक्शन मे मिलेगा । Hiox India Custom Domain Setup
यहाँ अपना डोमैन का URL डाले (www.learnwithhari.in) जो अपने खरीदा था। ध्यान रहे की www का प्रयोग जरूरी है
Note: You must enter the domain name with www in order to work.
यहाँ आपको कुछ error मिलेगा जिसमे आपको दो CNAME मिलेंगे जैसे नीचे इमेज मे दिये गए हैं। पहला आपका ब्लॉग CNAME है (Name: www, Destination: ghs.google.com) दूसरा security नेम। ये दोनों ही आपको Hiox India के क्लाईंट सेक्शन मे जोड़ना है। Hiox India Custom Domain Setup
Domain Settings in Hiox India Client Account:
अब हम अपने CNAME का रेकॉर्ड अपने डोमैन से जोड़ेंगे जैसा का नीचे दिखाया गया है।
- सबसे पहले अपने Hiox India के पोर्टल मे लॉगिन करें
- अब My Invoices पर जाएँ
- अब यहाँ से अपना डोमैन चुने जिसमे आप CNAME एडिट करना चाहते हैं। चुनकर Manage domain पर क्लिक करें। मेनू थोड़ा बड़ा हो जाएगा अब यहाँ से Manage DNS पर जाएँ Hiox India Custom Domain Setup
- Manage DNS पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर जाकर Update Default Nameservers को क्लिक करें
- जब सब अपडेट हो जाए तो अब आप Manage DNS पर क्लिक करें
- यहाँ पर आकर आप CNAME पर जाएँ और Add CNAME Record क्लिक करें।
- यहाँ आप ब्लॉगर मे मिले दोनों CNAME रेकॉर्ड को एक एक करके जोड़ देंगे
Second Record:
एक बार अपडेट हो जाने के बाद आप एक बार कन्फ़र्म करले की अपने दोनों रेकॉर्ड सही तरीके से डालें है जो आपको ब्लॉगर की सेटिंग स्क्रीन मे दिख रहे थे।
अब यहाँ से डोमैन का दूसरा जरूरी स्टेप शुरू होगा। यहाँ से आपको A रेकॉर्ड जोड़ना है अपने डोमैन के लिए ।
A Records: आप यही रेकॉर्ड प्रयोग कर सकते हैं इसमे कोई समस्या नहीं है।
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
- A Record जोड़ने के लिए Tab A पर क्लिक करें और Add A Record दबाएँ।
- यहाँ बस आपको ऊपर दिये गए A रेकॉर्ड को नीचे दिये गए तरीके से Add करना है बस. यहाँ ध्यान रहे की Host Name खाली ही रहे यहाँ कुछ न भरें।
- सभी ए रेकॉर्ड भरने के बाद कुछ इस तरह से आपको स्क्रीन दिखेगी।
अब यहाँ से शुरू होता अंतिम स्टेप। आपको अपने ब्लॉग पर वापस जाना है और Save बटन को दबाएँ
Note :- हो सकता है की ये तुरंत काम न करे तो आप ध्यान कम से कम 10 मिनट तक wait करें अधिकतम समय 24 घंटो मे उसके बाद अपडेट करें।
YouTube Tutorial
आपके लिए काम थोड़ा और सरल करने के लिए नीचे यूट्यूब विडियो का लिंक भी दिया हुआ आशा है आपको उससे मदद मिल जाएगी।