How to create Website free – 2022

आओ हिन्दी मे सीखें – How to create website नमस्कार दोस्तों अगर आप भी चाहते है की गूगल पर आपकी भी एक वैबसाइट हो और आपकी भी अलग पहचान बन सके तो तो हम आपको इस पोस्ट मे बताएँगे की वैबसाइट कैसे बनाएँ)।

How to Create Website – Blogger

ब्लॉगर एक फ्री CMS प्लैटफ़ार्म है जहां आप फ्री मे अपनी वैबसाइट बना सकते है मगर आपकी वैबसाइट के नाम के पीछे blogspot.com जुड़ जाएगा उदाहरण के लिए aaohindimesikhe.blogspot.com मगर ये काम बिलकुल आपकी वैबसाइट की तरह ही करता है तो जानते है Blogger पर वैबसाइट कैसे बनाई जाए।

How to create Website
How to create website – blogger

सबसे पहले ब्लॉगर के बारे मे जानते हैं । Blogger एक फ्री प्लैटफ़ार्म है जो गूगल के द्वारा संचालन किया जाता हैं। इसमे आप फ्री ब्लॉग बनाकर विडियो, फोटो, और text आधी लिखकर कर सभी को आसानी से Share कर सकते हैं और आप अपना कौसल ब्लॉगर के सहारे से दुनिया को दिखा सकते हैं

क्योंकि आपकी वैबसाइट के पीछे blogspot.com जुड़ता है तो ये गूगल का सब-डोमैन है ये गूगल के सर्वर पर होस्ट होता है इसलिए आपको होस्टिंग के लिए भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं। गूगल आपको ब्लॉगर के Dashboard को चलाने के लिए अनुमति दे देता है जिससे आप अपने ब्लॉग को आसानी से Manage कर सकें

ब्लॉगर की विशेषताएँ – How to Create Website

वो सभी लोग जो ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं उनकी पहली पसंद हमेसा ब्लॉगर ही रहता है ये पूरी तरह फ्री और आसान है। फ्री होने के साथ साथ इसके और भी कई फायदे है जो इस प्रकार हैं।

  • ब्लॉगर Content Management System पर काम करता है जिसकी मदद से एक ब्लॉगर अपने लेख को पूरी दुनिया मे दिखा सकता है और आसानी से इसको manage कर सकता है
  • क्योंकि यह पूरी तरह फ्री है इसलिए आपको ना डोमैन की चिंता है और न ही होस्टिंग की यह आपके प्रैक्टिस करने के लिए बहुत अच्छा प्लैटफ़ार्म है
  • और अगर आप चाहते है की आप अपने ब्लॉग को aaohindimesikhen.blogspot.com यानि की सब डोमैन से हटा कर एक पेशेवर वैबसाइट डोमैन लगाना चाहते है तो आप एक custom डोमैन ले सकते हैं जैसे aaohindimesikhe.in या फिर कोई और डोमैन ले सकते है ।
  • ब्लॉगर पूरी तरह से स्वतंत्र है आप अपने हिसाब से लोगो को अपने ब्लॉग की दिखावट बना सकते है इंटरनेट पर सेकड़ों फ्री टेंप्लेट मौजूद है आप किसी भी फ्री या फिर कोई Premium टेंप्लेट प्रयोग करके अपने ब्लॉग को अच्छा डिज़ाइन दे सकते हैं
  • क्योंकि यह गूगल के द्वारा होस्ट किया जाता है इसलिए आपके ब्लॉग की स्पीड भी काफी अच्छी होती है। साथ ही ब्लॉगर काफी भरोसे के लायक भी है अन्य प्लैटफ़ार्म की तुलना मे अधिक secure माना जाता है
  • आसानी से manage किया जा सकता है इसको चलना इसको एडिट करना बहुत सरल है। यह लगभग 50 भाषयों मे उपलब्ध है

ब्लॉगर की सीमाएं – How to create website

  • क्योंकि यह गूगल अकाउंट से प्रयोग किया जाता है इसलिए आपके गूगल अकाउंट से 100 ब्लॉग बनाए जा सकते हैं
  • आपके ब्लॉग का जो भी टाइटल है वो अधिक से अधिक 90 Characters का ही होना चाहिए
  • और ब्लॉग के नाम मे केवल 37 Characters का ही प्रयोग किया जा सकता है।
  • आप अपने ब्लॉग का description अधिक से अधिक 500 शब्दों मे ही लिख सकते हैं
  • एक ब्लॉग पर अधिक से अधिक 20 ब्लॉग पेज पब्लिश किए जा सकते हैं

Blogger गूगल का हिस्सा है इसलिए इसपर वैबसाइट बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना जरूरी जो आजकल सभी के पास होती है। फिर भी ये सही होगा की आप अपने वैबसाइट के लिए अलग से एक नई ईमेल आईडी बना ले

ब्लॉगर पर वैबसाइट के लिए ये स्टेप देखें: How to create Website

सबसे पहले आप गूगल पर जाकर ब्लॉगर के प्लैटफ़ार्म पर जाएंगे

How to create Website
Blogger How to create Website
  • अब आपको यहाँ लॉगिन करे या फिर Create Your Blog पर क्लिक करके लॉगिन करें
  • लॉगिन के बाद आपको अपने ब्लॉग/वैबसाइट का नाम देना होगा
image 1

Blogger

  • अपने ब्लॉग/वैबसाइट का नाम लिखने के बाद Next पर क्लिक करें और आगे बढ़ें उसके बाद अपने ब्लॉग/वैबसाइट का जो आपको Address चाहिए वो लिखें।
How to create Website
Blogger URL How to create Website
  • जैसा ऊपर बताया गया है अपने पसंद का नाम लिख कर आगे बढ़े। हो सकता है आपके पसंद का नाम ना मिले तो आप कोई दूसरा नाम लिख कर आगे बढ़ सकते हैं
  • अब आपकी वैबसाइट/ब्लॉग कुछ इस तरह दिखेगा aaohindimesikhen.blogspot.com (बिना domain के)
  • अब आपका Dashboard कुछ इस तरह से दिखेगा जैसा नीचे बताया गया है
How to create Website
Blogger – Posts How to create Website
  • Dashboard मे कुछ setting है जिनसे आप अपने ब्लॉग और वैबसाइट को एडिट कर सकते हैं।
  • Posts – यहाँ पर आप सभी पोस्ट लिखेंगे और आपके द्वारा सभी पोस्ट लिखी हुई यहाँ दिखेगी।
How to create Website
Blogger Posts How to create Website
  • Stats – इस ऑप्शन मे आपकी वैबसाइट/ब्लॉग मे कितने लोग आकार देख रहे वो पता चलता हैं
How to create Website
Blogger – Stats How to create Website
  • Comments – यहाँ से आप ये देख सकते हैं की आपके द्वारा जो लेख पोस्ट किए गए हैं उन पर किसी ने कोई कॉमेंट किया है या नहीं और कमेंट का जवाब दे सकते हैं
How to create Website
Blogger – Comments How to create Website
  • Earning – यहाँ से आप गूगल पर अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं
How to create Website
Blogger – Earning How to create Website
  • Pages – आपके वैबसाइट मे कुछ जरूरी पेज बनाने होते हैं वो आप यहाँ बना सकते हैं।
How to create Website
Blogger Pages How to create Website
  • Layout – यहाँ से आप अपने ब्लॉग/वैबसाइट के Layout की setting कर सकते हैं एक तरह से वैबसाइट मे यहाँ से आप कई ऑप्शन जोड़ और हटा सकते हैं
How to create Website
Blogger – Layout How to create Website
  • Themes – थीम ऑप्शन से आप गूगल के द्वारा दी गयी थीम को चुनकर या फिर अपने मनपसंद की कोई थीम जो भी ब्लॉगर के लिए बनी हो इंटरनेट से देख सकते हैं और यहाँ इसका प्रयोग करके अपने वैबसाइट को अच्छा Look दे सकते हैं
How to create Website
Blogger themes How to create Website
  • Settings – आपके ब्लॉग की सभी जरूरी Setting यहीं से होती हैं
How to create Website
Blogger Setting How to create Website

How to create Website अधिक जानने के लिए आप ये विडियो देख सकते हैं अधिक आसानी से समझ सकते हैं।

Share This Article!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications