नमस्कार सभी दोस्तों आप सभी ये जरूर जानना चाहते होंगे की अपनी वैबसाइट का Google News Approval कैसे पाया जाता है.
हम मे से आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें ये नहीं पता की गूगल न्यूज़ क्या है और अगर पता भी है तो उन्हे ये नहीं पता होता की google News Approval कैसे पाया जाए। तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें और जाने सभी जरूरी जानकारी।
इस समय देखा जाए तो दुनिया भर मे Google एक जानी मनी कंपनी है जो लोगो को घर से काम करके भी बहुत से पैसे कमाने का मौका देती है। अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो आपने गूगल मे देखा होगा बहुत से खबरों को छोटी-बढ़ी सभी प्रकार की वैबसाइट के आर्टिक्ल देखने को मिलते हैं।
अब सवाल ये आता है की गूगल उन सभी की पोस्ट को हम सभी को किस तरह से दिखाता है। क्या प्रक्रिया होती है गूगल न्यूज़ मे पोस्ट करने की। वैसे देखा जाए तो गूगल किसी भी विशेष वैबसाइट के आर्टिक्ल ही नहीं दिखाता वो किसी भी वैबसाइट के आर्टिक्ल दिखा सकता है।
मगर शर्त ये है की आपकी वैबसाइट गूगल न्यूज़ मे सबमिट की गयी और और उसे गूगल ने मंजूरी भी दी हुई हो। उसके बाद आपकी भी वैबसाइट गूगल न्यूज़ मे दिखने लगेगी। और सबसे अहम ये है की आपकी खबर उस विषय पर लिखी हो जो गूगल मे सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा हो। इससे आपकी वैबसाइट को भी बहुत ज्यादा फाइदा होता है।
तो अगर आप भी एक वैबसाइट के मालिक है आप भी ब्लॉग लिखते हैं चाहे वो किसी भी विषय पर हो tech, सिनेमा, education सभी को गूगल न्यूज़ का अप्परोवाल मिलेगा या नहीं ये जानेंगे इस पोस्ट मे। approval के साथ कैसे कमाई होती है वो भी जानेंगे।
यह भी देखें - जाने वेब स्टोरी के बारे में
गूगल न्यूज़ मे approval पाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती हैं। जितना मुश्किल google adsense का approval पाना होता है उतना ही आसान होता है गूगल न्यूज़ approval का पाना होता है।
Google News क्या है
गूगल न्यूज़ – यह ऑनलाइन फ्री मे न्यूज़ को generate करता है गूगल का सर्च bots लाखों करोड़ों वैबसाइट को स्कैन करके ट्रेंडिंग टॉपिक पर न्यूज़ को चुन कर सभी को दिखाता है। और सबसे अच्छी बात ये की गूगल न्यूज़ पर ये आर्टिक्ल गूगल खुद नहीं लिखता बल्कि हम जैसे वैबसाइट से ही आर्कटिकले को चुनता है।
गूगल न्यूज़ को आप कम्प्युटर के साथ साथ अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं इसके लिए मोबाइल Apps भी बने हुए जो स्टोर से download किए जा सकते हैं।
तो जानते है की क्या क्या टर्म्स और पॉलिसी है जिनहे हमे देखनी होती है गूगल न्यूज़ मे अपनी वैबसाइट को सबमिट करने से पहले। जिसे हमे Google News का Approval मिल सके
Google News की प्राइवसी पॉलिसी
- हमारी वैबसाइट मे सभी आर्टिक्ल जो लिखे हो वो unique होने चाहिए कहीं से कॉपी किए हुए नहीं होने चाहिए।
- आपके ब्लॉग/वैबसाइट मे कम से कम 5-10 आर्टिक्ल होने ही चाहिए अच्छा होगा अगर 30-50 आर्टिक्ल हो तो।
- स्पैम कंटैंट नहीं होना चाहिए।
अगर आप अपने ब्लॉग मे गूगल के प्राइवसी पॉलिसी को ध्यान रखते हैं तो आपको जल्दी approval मिल सकता है
Google News के approval से पहले अपनी वैबसाइट मे क्या बदलाव करें
- WordPress user को सबसे पहले अपने ब्लॉग या वैबसाइट मे एक SEO plugin add करना होगा जो News sitemap Generate कर सके
- RankMath, SEOPRESS जैसे plugin आपको news sitemap generate करने का ऑप्शन देते हैं।
- https://yourwebsite/sitemaps/news.xml या https://yourwebsite/news-sitemaps.xml इस तरह के sitemap होंगे उन्हे आपको अपने गूगल सर्च console मे जाकर Map करना होगा।
- ध्यान रहे की Google News का approval individual person को नहीं मिलता आपको अपनी website को organzation के रूप मे बनाना पड़ेगा plugin के setup के समय
गूगल किन किन कैटेगरी की वैबसाइट को approval देता हैं
- Architecture
- Arts
- Automotive
- Business & Finance
- Craft & Hobbies
- Curators
- Design
- Entertainment
- Events
- Fashion & Style
- Food & Drink
- Games
- Health & Fitness
- Home & Garden
- Local
- Men’s Lifestyle
- News & Politics
- Parenting & Children
- Pets
- Photography
- Property
- Science & Technology
- Shopping
- Social Good
- Special Interest
- Sport
- Travel
- Women’s Lifestyle
अब Google News मे वैबसाइट को सबमिट कैसे करें ?
Google News के approval से पहले यह जरूर सुनिच्छित कर लें की अपने अपनी वैबसाइट को सर्च console मे verify किया हुआ है। उसके बाद हम दूसरे चरण मे चलते हैं।
Google News Publisher Center
सर्च console मे Verify होने के बाद Google News Publisher Centre पोर्टल पर जाकर अपनी ईमेल id से लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद कुछ ऐसा पोर्टल आपको दिखेगा।
Add Publication मे जाकर अपनी वैबसाइट को जोड़ें
आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुल जाएगा आपको उसे भरना है।
फॉर्म भरने के बाद आपके सामने publication setting खुलेगी जिसे आपको अपनी वैबसाइट के हिसाब से भरना हैं।
यहाँ क्लिक करने के बाद आपको दो setting करनी पड़ेगी जनरल और Visual styles दोनों को ध्यान पूर्वक करें
सभी प्रकार की setting करने के बाद save करने और वापस Google News पर क्लिक करें
Google News पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखेगा यहाँ आपको Edit बटन पर क्लिक करके आगे की जानकारी भरनी हैं
सभी जनरल जानकारी भरने के बाद Content Setting मे आपको कुछ जानकारी ध्यान से भरनी हैं
यहाँ आपको अपनी वैबसाइट का url डालना है और ध्यान रहे आखिर मे /feed जरूर लगाएँ उदाहरण के लिए https://aaohindimesikhe.in/feed/ इससे आपकी वैबसाइट का फीड गूगल bot के द्वारा स्कैन किया जाएगा की कितनी पोस्ट आपकी वैबसाइट मे डाली जा चुकी है।
अगर आपकी वैबसाइट मे ये सब करने के बाद भी कुछ नहीं दिख रहा तो आप कुछ देर रुक कर दोबारा देखें। फिर जब आप next बटन दबाएँ तो वो कुछ ऐसा दिखेगा जैसा नीचे दिखाया गया है।
अगर ऐसा दिखता है तो आप अब आप अपनी वैबसाइट को गूगल न्यूज़ को review के लिए भेज सकते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपकी वैबसाइट मे 4-10 दिन मे approval का msg अजाएगा।
अब बात आती है Google News के फायदे क्या है?
अगर हम देखें तो पाएंगे की Google News App आज हर android मोबाइल हैं और ये खुद ही सभी को न्यूज़ के नोटिफ़िकेशन भेजता है और अगर आप अपनी वैबसाइट मे बहुत मेहनत करते हैं तो गूगल न्यूज़ आपकी वैबसाइट को रेंक करवा सकता है। और अगर आपकी वैबसाइट मे AdSense का approval मिला हुआ तो आप इससे अच्छी ख़ासी कमाई भी कर सकते हैं।