आओ हिन्दी मे सीखें – हम लोगों ने अक्सर देखा है की हमारे फोन मे जब भी SMS कहीं भरना होता है वो SMS Autofill हो जाता है जो की देखा जाए प्राइवसी के हिसाब से ठीक नहीं हैं।
SMS Autofill आखिर क्या है?
हम मे से कई लोगो को इसका अभी मतलब ही नहीं पता होगा, तो उनको बता दिया जाए की आखिर ये सेवा है क्या! तो ये सेवा गूगल की तरफ से सभी Android मोबाइल के यूसर को मिलती है। जीतने भी अब नए मोबाइल आ रहे है उन सभी मे ये ऑप्शन मौजूद है।
पुराने फोन मे ऐसा कुछ नहीं हुआ करता था। इस सुविधा मे यूसर को कभी मे खुद से कहीं OTP भरना होता था तो मोबाइल खुद से ही उस जगह OTP को भर देता है
जबकि पुराने मोबाइल मे हम सभी ओटीपी को खुद टाइप करते थे।
अगर देखा जाए तो ये सुविधा ठीक कम और गलत ज्यादा लगती है।
गलत इसलिए क्योंकि दिन प्रतिदिन तरह तरह के फ़्रौड होते रहते हैं। अगर आपका ओटीपी अपने आप भर जाता है कहीं तो ये बहुत गलत है। आपके डाटा को लेकर चिंता का विषय है
SMS Autofill सुविधा को बंद कैसे करें
- अपने मोबाइल की सेटिंग मे जाएँ।
- सेटिंग मे जाकर Google ऑप्शन खोले
- यहाँ कई सर्विस होंगी उनमे से Autofill चुने
- यहाँ आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे
- SMS Verification codes को बंद कर दें
वैसे आपके लिए अच्छा होगा की आप तीनों ही ऑप्शन को बंद कर दें।