नमस्कार दोस्तों आज आओ हिन्दी मे सीखें इस पोस्ट में मैं आपको ये बताऊंगा की Premium Feature of Telegram किस तरहसे WhatsApp से ज्यादा अच्छा है उसके हाल ही में आए प्रीमियम Feature जो आपको Telegram चलाने पर मजबूर कर सकते हैं उनही सभी Feature को जानते हैं एक एक करके।
डबल लिमिट – Premium Feature of Telegram
अब आप ये सोच रहे होंगे की ये डबल लिमिट क्या है- तो आपको बता दिया जाए की प्रीमियम पैक के साथ आप 1000 चैनल को फॉलो कर सकते हैं, 20 चेट फ़ोल्डर के साथ 200 चैट सभी मे, और कम से कम 4 अकाउंट एक ही App में जोड़ सकता है। और रही चैट को पिन करने की तो वो भी आप 10 कर सकते हैं पब्लिक के 20
आप अपने BIO प्रीमियम में काफी बड़ा लिख सकते हैं साथ ही लिंक भी लगा सकते हैं, साथ ही 10 Favorite स्टीक्केर्स भी साथ ही साथ 400 gif भी सेव कर सकते हैं।
4 GB तक फ़ाइल साइज़ – Premium Feature of Telegram
Telegram के सभी प्रीमियम यूसर किसी को भी किसी भी प्रकार की मीडिया फ़ाइल जिसका साइज़ 4 GB तक है वो भेज सकता है जबकि बिना प्रीमियम वाले यूसर को केवल 2 GB मीडिया फ़ाइल ही भेज सकते हैं.
डाउनलोड करने की स्पीड काफी अच्छी है – Premium Feature of Telegram
वो सभी यूसर जिन्होने Telegram Premium पैकेज लिया है उनको मीडिया फ़ाइल को download करने की स्पीड काफी अच्छी मिलती है फिर चाहे वो download की स्पीड हो लोडिंग की स्पीड हो फिर फ़ाइल सेव करने की सभी मे नेटवर्क की तरफ से स्पीड अच्छी मिलती है
Voice-to-Text
ये काफी अच्छा Feature है उन सभी Subscriber के लिए जिन्होने टेलग्राम का प्रीमियम वर्शन लिया है इससे आप जो भी वॉइस मैसेज भेजते हैं वो तुरंत ही टेक्स्ट मैसेज के साथ सामने वाले के पास जाता है जैसा की ऊपर डिकया गया है। यूसर चाहे तो उसको कॉपी करके अपने लिए कहीं प्रयोग कर सकता है।
Unique Reactions
मैसेज पर React करने का ऑप्शन लगभग अब सभी सोश्ल मीडिया app मे आ चुका है। ये आपको टेलेग्राम मे भी मिलता है। पर जो लोग प्रीमियम वाले है उनके लिए 10 नए एमोजी दिये जाते है वो भी बढ़िया तरीके से react करते हैं 👌😍❤️🔥
Chat Management
टेलेग्राम प्रीमियम मे आपको एक नया टूल भी दिया जाता है जिससे की आप अपनी सभी चैट को सही तरीके से manage कर पाएंगे। उदाहरण के लिए अपने चैट फोंल्डर को अपने तरीके से लिस्ट कर सकते हैं
Animated Profile Pictures
प्रीमियम के साथ साथ नॉर्मल यूसर भी इसका फायदा उठा सकते हैं अधिक जानने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर जा सकते हैं। https://telegram.org/blog/profile-videos-people-nearby-and-more#profile-videos) पर प्रीमियम लोगो के लिए कुछ और भी है जो आपको खुद खोजना होगा ।
Premium Badges
अब जब आपने प्रीमियम टेलेग्राम ले ही लिया है तो लोगो को भी तो पता चलना चाहिए न। तो ये रहा आपके लिए खास badge एक स्टार के रूप मे जो की आपके नाम के पीछे लगा होगा जैसे की कई App मे दिखता है। इससे सामने वाले को पता चल जाएगा की आप प्रीमियम यूसर है।
Premium App Icons
जब प्रीमियम यूसर बन ही गए है तो आपके लिए टेलेग्राम का आइकॉन भी तो प्रीमियम होना चाहिए न। तो ये रहे प्रीमियम आइकॉन जो केवल प्रीमियम यूसर के लिए हैं।
No Ads
देखा जाए तो बहुत से लोगो ने देखा होगा की पब्लिक चैनल मे कई तरह के विज्ञापन चलते रहते हैं जिससे आपको तो दिक्कत होती ही है साथ ही आपके प्राइवसी को भी खतरा भाना रहता है। प्रीमियम यूसर के लिए इसी तरह के पब्लिक चैनल मे से विज्ञापन हटा कर आपको चैनल साफ सुधरा दिखाया जाता है।
Unique Stickers
जो लोग प्रीमियम subscriber है वो दर्जनो स्टिकर भेज सकते हैं। सभी स्टिकर पूरी स्क्रीन पर दिखाई देते हैं जैसा आप विडियो मे देख पा रहे हैं। ये स्टिकर सभी यूसर देख सकते हैं चाहे वो प्रीमियम यूसर हो या न हो। और हर महीने बहुत से स्टीक्कर जुडते रहते हैं।