नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक और ऑफर की जानकारी लाएँ है। Free Custom Email आपकी वैबसाइट के लिए मिलेगा।
Free Custom Email क्या है
अब बहुत से लोग सोचेंगे की आखिर ये फ्री Custom Email है क्या? तो मान लो जैसे हमारी वैबसाइट aaohindimesikhe.in है और हमे इसका Custom Email चाहिए तो मे admin@aaohindimesikhe.in लूँगा या फिर contact@aaohindimesikhe.in या कोई अन्य ईमेल ।
आम तौर पर हम लोग अपनी वैबसाइट के लिए Gmail या फिर Yahoo जैसी कंपनी का ईमेल प्रयोग करते हैं। मगर registry.in आपको फ्री मे custom ईमेल दे रहा है
Free Custom Email की क्या शर्तें
फ्री custom ईमेल पाने के लिए कोई खास शर्त नहीं रखी गयी है। बस आपके पास .in डोमैन होना चाहिए और आपको ईमेल मिल जाएगा
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए नीचे दिये स्टेप को फॉलो करें:-
सबसे पहले registry.in पर जाएंगे।
एक्सप्लोर बटन को दबाएँ
यहाँ से आप ऊपर दिये गए ऑप्शन मे से Free ईमेल पर क्लिक करें
दिये गए फोरम मे बस आपको अपनी डॉट इन डोमैन डालनी है बाकी जानकारी खुद अजाएगी ।
सभी जानकारी भर जाने के बाद Sent OTP पर क्लिक करें और रजिस्टर मोबाइल पर आपको ओटीपी मिलेगा उसे भर दें।
अब एक फोरम आपके सामने खुल जाएगा उसे नीचे देख सकते हैं किस प्रकार भरना है।
सभी जानकारी पहले से भरी होगी पर आपको अपनी जन्म तिथि और Landline नंबर भरना होगा। अगर आपके पास land line नहीं है तो आप मोबाइल नंबर दल सकते हैं
सभी जानकारी पूरी होने के बाद फोरम सबमिट करदे आपको 72 घंटो मे sms मिल जाएगा।