Windows 10 में Shutdown Timer कैसे लगाएँ

कम्प्यूटर में Shutdown Timer लगाने के तीन तरीके! इस पोस्ट में हम सभी तरीकों को जानेंगे जिससे की हम अपने कम्प्यूटर मे Shutdown Timer लगा पाएंगे।

Command Prompt (CMD) से कम्प्युटर Shutdown Timer कैसे लगाएँ!

अगर हम कम्प्यूटर को बस एक बार ही Auto Shutdown Timer लगा कर बंद करना चाहते हैं तो बस ये स्टेप्स करें

  • कम्प्यूटर के सर्च बॉक्स मे आपको CMD लिखा कर एंटर करना है।
  • एक काले रंग की विंडो खुलेगी
  • यहाँ आपको shutdown -s -t और जीतने सेकंड बाद कम्प्युटर बंद करना है उतनी सेकंड लिख कर एंटर करें।
Shutdown Timer
Windows 10 में Shutdown Timer कैसे लगाएँ 6
  • एंटर करते ही आपके पास एक कन्फ़र्म का पॉपउप आयेगा
Shutdown Timer
Windows 10 में Shutdown Timer कैसे लगाएँ 7

The Windows shutdown warning a few minutes before the computer shuts down.
Windows 10 में Shutdown Timer कैसे लगाएँ 8

अगर आपको कम्प्युटर Timer से हटाना है तो अब आपको दोबारा से CMD खोल कर shutdown -a लिख कर एंटर बटन दबाना है और कमांड कैन्सल हो जाएगी

Shutdown Timer
Windows 10 में Shutdown Timer कैसे लगाएँ 9

Run Command से कम्प्युटर मे Shutdown Timer कैसे लगाएँ

अगर आप सीधे रन कमांड से ही कम्प्युटर मे Timer लगाना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को दोहराएँ।

  • अपने विंडो की बटन मे रन लिखें या फिर विंडो बटन के साथ +R key प्रैस करें दोनों ही एक कम करती हैं
  • रन बॉक्स मे आपको shutdown -s -t जितनी सेकंड मे कम्प्युटर बंद करना है उतनी सेकंड लिख दें।
RunDialog d9cf217adc2047b49602c4dd56ac2143
Windows 10 में Shutdown Timer कैसे लगाएँ 10

Source – LifeWire

Share This Article!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications