Spam Call ऐसे करें इन्हें ब्लॉक 2022

Spam Call: हो सकता है आप भी औरों की तरह दिन मे कई बार आने वाली स्पैम कॉल से परेशान हो रहे हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो आप इस परेशानी से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। पर आपने कभी ये सोचा है की ये Spam Call करने वालों को आपका नमबर मिल कहाँ से जाता है। तो इसका भी जवाब हो है आप ही इसके लिए ज़िम्मेवार है।

हो सकता है अपने कभी ध्यान न दिया हो पर अधिक बार ऐसे मामलों मे आपके द्वारा ही इन लोगों के पास आपका मोबाइल नंबर चला जाता है। तो चलिये थोड़ा बारीकी से जानते है की इनको आपका मोबाइल नंबर कहाँ से मिल जाता है।

Spam Callers को कहां से मिलता है आपका नंबर

Spam Call – गूगल

एक बार सोच के देखिये की की आप ऑफिस मे काम करते हैं और दिन मे 50 से 60 कॉल केवल स्पैम ही हो। तो आप कहेंगे ये तो बहुत सर फोड़ने वाली बात हो गयी। लेकिन बहुत से लोगों के साथ यही होता है दिन मे उनके पास पचासों स्पैम कॉल आती है जिनमे लोन लेने के लिए क्रेडिट कार्ड लेने के लिए होते हैं। बाकी कुछ बचता है तो टेलीमार्केटिंग वाले नहीं छोड़ते हैं।

फिर आप ये सोचते हैं की इनलोगों के पास आपका नंबर गया कहाँ से, इनको आपके बारे मे इतनी जानकारी कहाँ से मिली वगेरह वगेरह तो जानते है इस सवाल का भी जवाब।

Spam Call कहां से लीक होता है आपका मोबाइल नंबर

आपको जो दिन मे कई मैसेज और स्पैम कॉल आते हैं बेसक आपको अच्छे न लगते हों पर एक बार ये सोच के देखिये की आपकी निजता मे सेंधमारी की शुरुआत हो चुकी है क्यूंकी ये तो आप भी मानते होंगे की आपका मोबाइल नंबर केवल मोबाइल नंबर नहीं है बल्कि ये आपके कई डाटा से होगा। जैसे आधार कार्ड से बैंक से।

आपके डाटा से ये लोग आपकी उम्र, आपके स्थान, व्यवसाय आपकी द्वारा की गयी शॉपिंग वगेरह की जो जानकारी है वो सभी कुछ शामिल हो सकती है।

पर ध्यान दे तो अपने ही अपना मोबाइल नंबर लीक किया है

  • रीचार्ज करने के लिए कोई भी वैबसाइट का प्रयोग
  • शॉपिंग करते समय अपना मोबाइल नंबर देना
  • किसी भी स्टोर मे अपना नंबर देना
  • ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते समय अपना नंबर देना
  • और भी अन्य जगह आप गलती से अपना नंबर दे देते हैं

आपकी गलती से लीक होता है नंबर

क्या आप ये ध्यान देते हो जब भी किसी वैबसाइट पर जाते हैं तो उस वैबसाइट की जो प्राइवसी पॉलिसी होती है आप उसे बिना जाने वैबसाइट के द्वारा मांगे गए आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आप दे देते हैं। और फिर आपको Spam Call आना शुरू हो जाती है। ऐसा ही लोन और क्रेडिट कार्ड सर्विस मे होता है।

Spam Call ऐसे कर सकते हैं ब्लॉक

अगर आप ऐसे कॉल और मैसेज को बंद करना चाहते हैं तो ये भी बहुत सरल है सभी के लिए। अगर आपके पास अगर Android मोबाइल है तो आपके पास गूगल का डायलर जरूर होगा उसमे नीचे दी गयी setting करें

  • अपने मोबाइल के डायलर मे जाएँ
  • ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक करें
  • setting ऑप्शन पर क्लिक करें
  • यहाँ से Caller ID & Spam पर जाएँ
  • और Filter Spam Calls को enable करे दें

अगर आपके पास Truecaller है तो आप ये सभी setting उसमे भी कर सकते हैं

Share This Article!

2 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications