What is Tally ERP – Chapter 1

हम जिस कोर्स के बारे मे सीखने जा रहे हैं हमे उस कोर्स के बारे मे पता भी होना चाहिए की Tally हमारे क्या काम आयेगा। बहुत ही बेसिक सा सवाल है और बहुत बेसिक सा जवाब है और बहुत ही आसान इसकी परिभाषा।

Tally,
Tally Solution

Definition of Tally

अब यहाँ हमे 2 शब्दों को थोड़ा सा समझने की जरूरत है सबसे पहले अकाउंटिंग और दूसरा है सॉफ्टवेर। तो सबसे पहले हम सॉफ्टवेर क्या होता है वो समझ लेते हैं।

Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेर है

What is Software

इसका बहुत ही छोटा सा जबाव है की सॉफ्टवेर कम्प्युटर का एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसको जिस काम को करने के लिए बनाया जाता है वो उस काम को कम से कम समय मे और बिना कोई गलती के आसानी से कर सकता है

उदाहरण के लिए

अगर आपको किसी भी प्रकार की कैलक्युलेशन करनी है जैसे की 250 को 750 से गुणा करना है। अगर आप खुद से इसका सोल्यूशन करेंगे तो इसमे थोड़ा सा समय और हो सकता है थोड़ी बहुत आपसे किसी प्रकार की गलती भी हो जाए और अगर ये कैलक्युलेशन आप कैल्कुलेटर सॉफ्टवेर से करेंगे तो ये कुछ ही समय मे सही परिणाम आपको दे देगा। इसको ही सॉफ्टवेर कहते हैं।

What is Accounting

Tally सॉफ्टवेर को अकाउंटिंग के लिए बनाया गया है ताकि जो हिसाब किताब करने करने का काम लोगो के द्वारा किया जाता था उसमे किसी प्रकार की गलतियाँ होती है उन्हे सही किया जा सके और कम से कम समय मे सभी प्रकार की रिपोर्ट तैयार की जा सके

अधिक जानने के लिए आपको चैप्टर 2 देखना पड़ेगा

Features of Tally

इस सॉफ्टवेर को कई भारतीय भाषायों मे बनाया गया है ताकि इसे ऑपरेट करने मे आसानी हो। क्योंकि ये tally काफी प्रसिद्ध अकाउंटिंग सॉफ्टवेर है। अकाउंटिंग के लिए अब इस सॉफ्टवेर का प्रयोग कई देशों मे किया जाता है। Tally की खशियतों मे से एक खशियत ये भी है की इसमे आप एक साथ 1 या 2 नहीं बल्कि एक साथ 99999 कंपनी का अकाउंट मेनेज कर सकते है।

Tally सॉफ्टवेर अकाउंटिंग के काम को काफी सरल कर देता है। इसमे कई ऐसे feature है जिनसे हम Tally मे बनाई गयी किसी भी कंपनी की सभी प्रकार की रिपोर्ट देख सकते है और अकाउंट मैंटेन कर सकते है।

Advantage of Tally

क्योंकि इसमे अकाउंटिंग का काम किया जाता है और ये सॉफ्टवेर अकाउंटिंग के काम को बहुत ही हद तक सरल कर देता है। इसमे रिपोर्ट ऑटोमैटिक तैयार हो जाती है। जैसे जैसे हम किसी कंपनी मे काम करते जाते है खुद ही उस कंपनी का डाटा अपने आप अपडेट करता रहता है। और सभी प्रकार की रिपोर्ट बनाता रहता है। देखा जाए तो इस सॉफ्टवेर का साइज़ भी काफी कम होता है ये आपके कम्प्युटर मे अधिक जगह नहीं लेता है इसलिए आसानी से इसका प्रयोग भी किया जा सकता है।

Share This Article!

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications