Truecaller का नया App – Open Doors फोकस रहेगा Privacy Private Chat 2022

Open Doors – जाने माने Truecaller App ने बाज़ार मे एक और Chat app उतार दिया है जिसका नाम Open Door है। इस ऐप को प्राइवसी की नज़र से बनाया गया है और इसमे औडियो कान्वरसेशन की जा सकती है। ये ऐप दोनों Android और ios के लिए उपलब्ध करवाया गया है

Open Doors Truceller
Open Doors

About Open Doors

Open Doors- Truecaller का नाम आज सभी को पता है की वो किस काम आता हैं लगभग 80% लोग Truecaller का प्रयोग करते ही हैं। truecaller ने अपनी ख्याति को नज़र मे रखते हुए एक औडियो कॉलिंग App बाज़ार मे उतारा है जिसे Open Doors नाम दिया गया है। वैसे तो बाज़ार मे पहले से ही कई कॉलिंग ऐप है तो इसमे क्या खास है?

Truecaller ने इसका नाम Open Doors क्यूँ रखा ? अगर देखा जाए तो आज की दुनिया मे प्राइवसी को लेकर बहुत बड़ा विवाद है। इस ऐप की मदद से आप कॉल के साथ साथ अपनी प्राइवसी पे भी ध्यान दे सकते हैं। इस ऐप को आपकी प्राइवसी को ध्यान मे रख कर बनाया गया है।

ये ऐप Clubhouse के जैसे ही काम करता है बस प्राइवसी ज्यादा है। इसमे आप सभी को कॉल नहीं कर सकते हैं बस जिनको आप सिलैक्ट करते हैं। और कॉल पर बात करने के बाद जब कॉल काटते है तो बातचीत का कोई सबूत नहीं रहता है। Truecaller ने इसे दोनों वर्शन Android और iOS के लिए बाज़ार मे उतारा है आप अपने मोबाइल के हिसाब से इसे प्रयोग कर सकते हैं ।

इस ऐप को Truecaller यूसर के साथ साथ नए यूसर भी कर सकते हैं।

कंपनी के बात को माना जाए तो यूसर को उनके व्यक्तिगत डाटा के लिए पूरा कंट्रोल मिलेगा। यह ऐप आपसे बस दो ही permission माँगेगा एक Contact की जिससे आपके कांटैक्ट को sync किया जा सके और दूसरा कॉल के लिए। कोई मीडिया फ़ाइल या अन्य किसी तरह की पर्मिशन की जरूरत नहीं

इस ऐप के अन्य फीचर जैसे आपको Contact का कंट्रोल मिलेगा और नए Conversation के लिए आपको नोटिफ़िकेशन भी भेजेगा। फिलहाल ये ऐप सभी के लिए पूरी तरह से फ्री है इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा 

अगर आपके पास आंड्रोइड फोन है तो आप इस ऐप को गूगल के PlayStore से फ्री मे डाउनलोड कर सकते हैं वही अगर आप आईफोन यूसर है तो आप इस ऐप को अपने एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप यूसर को बस एक सिंगल टैप पर ही लॉगिन प्रदान करता है अगर आप पहले से ही Truecaller यूसर है तो। बस अपने फोन नंबर को डाले ओटीपी से लॉगिन हो जाएगा

Share This Article!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications