Truecaller Premium and Gold Features के बारे मे जाने 2022

Truecaller Premium and Gold Features – TrueCaller एक ऐसा मोबाइल एप्लिकेशन है जो लगभग 150 मिलियन से ज्यादा ही डाउनलोड किया गया है। इसका जो मुख्य काम है वो कॉल करने वाले का नाम बताना है। मगर समय के साथ साथ ये भी upgrade होता जा रहा है

Android & iOS

अब चाहे आपका डिवाइस iOS हो या फिर android ये दोनों ही तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। इसे App Store और Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

ट्रूकॉलर कॉलर की जानकारी देने के साथ साथ नंबर को ब्लॉक करने का काम भी करता है, स्पैम कॉल को रिपोर्ट करने का काम भी करता है, पैसों के लेंन देंन के साथ संदेश भेजना और अब तो कॉल भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – गूगल वेबस्टोरी

इन सभी सुविधाओं के लिए आपको बस खुद को truecaller पर रजिस्टर करना होता है ये सभी सुविधाएं बिलकुल फ्री होती हैं। ट्रूकॉलर चलाने के लिए बस आपके पास इंटरनेट (मोबाइल डाटा) होना जरूरी है बस बाकी का काम ये खुद करता रहता है। Truecaller Premium and Gold Features

Truecaller Premium and Gold Features

वैसे तो Truecaller पूरी तरह से फ्री ही है पर इसमे भी आपको दो ऑप्शन मिल जाते हैं पहला प्रीमियम वर्शन और दूसरा गोल्ड मैम्बरशिप दोनों मे कीमत का फर्क है और दोनों मे आपको कई टूल भी मिलते हैं जो आपको फ्री वाले वर्शन मे नहीं मिल पाते।

कई लोगों ने Truecaller के paid मैम्बरशिप ले रखी है जिसका भुगतान वो महीने के हिसाब से या फिर वार्षिक भुगतान के तौर पर करते हैं। तो चलिये देखते हैं इन लोगों को कौन कौन से ऐसे टूल या feature मिलते हैं जो फ्री वाले मे नहीं होते हैं।

Truecaller Premium Features

1. Incognito Mode – Truecaller Premium and Gold Features

incognito mode से आप भली भांति परिचित होंगे अपने ये ऑप्शन आपने अपने ब्राउज़र मे जरूर देखा होगा। ये Feature Truecaller मे भी उपलब्ध है।

इस Feature के कारण आप किसी की प्रोफ़ाइल बिना बताए देख सकते हैं। इसका मतलब है की अगर सामने वाले के पास भी प्रीमियम वर्शन Truecaller है फिर भी उसको पता नहीं चलता की उसकी प्रोफ़ाइल किसने देखी। उसके पास किसी भी प्रकार का नोटिफ़िकेशन नहीं जाएगा, पर ये आप कुछ ही यूसर की प्रोफ़ाइल के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

2. Who checked on You?

प्रीमियम feature मे सबसे बढ़िया feature मुझे यही लगता है, जब भी कोई Truecaller यूसर आपकी प्रोफ़ाइल या आपका नंबर Truecaller पे देखता है तो आपके पास एक नोटिफ़िकेशन आ जाता है की “Someone visit your profile” अगर आप प्रीमियम यूसर है तो आप ये देख सकते हैं की आपकी प्रोफ़ाइल किसने देखी। क्यूंकी आपको पहले ही पता चल जाता है की आपकी प्रोफ़ाइल किसी ने देखी है तो आप मोबाइल silent कर सकते हैं।

3. Ads blocked

अगर आप फ्री वर्शन प्रयोग कर रहे हैं तो आपको पता होगा की truecaller के फ्री वर्शन मे आपको अनचाही Ads (विज्ञापन) देखने को मिलते हैं। प्रीमियम मैम्बरशिप मे आपको इन सब से छुटकारा मिल जाता है।

4. Contact Request

आप चाहे माने या न माने Truecaller आपको किसी दूसरे व्यक्ति जो प्रीमियम यूसर है उसका कांटैक्ट नंबर पता करवाने मे सहायक भी होता है। आपको बस Request भेजनी होती है और अगर सामने वाले व्यक्ति इसे स्वीकार करता है तो आपको भी उसकी पूरी प्रोफ़ाइल दिख जाएगी।

5. Make your profile more discoverable

Truecaller आपको दोनों ही प्रकार के ऑप्शन प्रदान करता है आप चाहे तो अपनी प्रोफ़ाइल लोगो से छुपा भी सकते है और चाहे तो लोगो को दिखा भी सकते हैं। अन्य प्रीमियम यूसर आपको request भेजेंगे उन्हे स्वीकार कर के आप अपनी प्रोफ़ाइल और ज्यादा discoverable बना सकते हैं. 

6. Premium Badge

हो सकता है आपको कभी आपके काम की वजह से अन्य लोगो से अलग दिखने के लिए एक badge दिया गया हो ताकि आप अलग लग सकें। Truecaller भी अपने प्रीमियम और गोल्ड यूसर को badge प्रदान करता है। जब भी प्रीमियम या गोल्ड यूसर किसी को कॉल करता है तो सामने वाले को उसके Truecaller पर Badge दिखता है। जिससे आपकी अलग पहचान सी बनती है।

7. Advanced blocking features

Truecaller Premium and Gold Features
Truecaller Premium and Gold Features 1

वैसे तो truecaller मे ब्लॉक करने का ऑप्शन फ्री वाले वर्शन मे भी उपलब्ध होता है किन्तु जब बात प्रीमियम वर्शन की आती है तो ये और भी ज्यादा नंबर ब्लॉक करने के ऑप्शन देता है।

Turecaller खुद ही टॉप spammers लिस्ट मे से सभी को blocked करदेता है आपको उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं। Truecaller उन सभी नंबर को ब्लॉक कर देता है जो जो टेलीमार्केटिंग के लिए रजिस्टर होते हैं

8. Announce Calls

Announce Calls का मतलब ही आपको समझ आ रहा होगा। जब भी कोई आपको कॉल करेगा और उसका नाम अपने जिस भी नाम से अपने मोबाइल मे सेव किया होगा ट्रूकॉलर उसे announce करेगा। यह Feature iOS मोबाइल मे पहले से उपलब्ध है

9. Messaging Apps Caller ID

जब आपको कोई अन्य messaging app जैसे टेलेग्राम, WhatsApp इत्यादि पर मैसेज करता है तो इस feature से ट्रूकॉलर आपको बता देता है की टेलेग्राम या whatsapp पे जो मैसेज आया वो किसने भेजा है अगर यूसर का नाम सेव नहीं है तो ।

10. Ghost Call

घोस्ट कॉल का सबसे बढ़ा फाइदा – बहुत बार ऐसा होता है की आप कहीं बैठे है और वहाँ से किसी भी बहाने से जाना चाहते हैं तो आप ट्रूकॉलरपर Ghost Call मे जाकर जानकारी भरें और टाइम लगाएँ उसी टाइम आपको fake कॉल आएगी और आप बहाना मार के वहाँ से निकल सकते हैं।

Benefits of Truecaller Gold Version:

Truecaller को लगभग सालाना 5000 रुपये देकर आप इसका गोल्ड वर्शन भी प्राप्त कर सकते हैं। गोल्ड वर्शन मे प्रीमियम वर्शन के सभी feature होते हैं और साथ ही साथ कुछ और भी Feature आपको दिये जाते हैं जो नीचे दिये हैं।

1. Gold Caller ID

Truecaller Premium and Gold Features 1
Image Credits: gnradar Truecaller Premium and Gold Features 2

गोल्ड वर्शन के मे आपको fancy लूक मिल जाता है गोल्ड कलर का, देखा जाए तो आपको ट्रूकॉलर ब्लू रंग के वजाय गोल्ड रंग का हो जाता है। और जब भी आप किसी को कॉल करते हो तो उसको भी पता चल जाता है की आपके पास ट्रूकॉलर का गोल्ड वर्शन है।

2. High Priority

क्यूंकी आप Truecaller के गोल्ड यूसर है इसलिए आपकी हर query या फिर कम्प्लेंट को पहले देखा जाएगा और जितना जल्दी हो उसका समाधान भी किया जाएगा। ट्रूकॉलर के एजेंट आपको स्पेशल ग्राहक की तरह देखते हैं। आपको अलग से सपोर्ट दिया जाता है।

Truecaller Premium and Gold Features 25
Truecaller Premium and Gold Features के बारे मे जाने 2022 4
Share This Article!

2 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications