WhatsApp Edit Button – आज कल सभी के पास एक स्मार्ट फोन जरूर होता है और अगर स्मार्टफोन है तो उसमे WhatsApp भी जरूर होगा। वैसे तो whatsapp बहुत से नए नए feature लाता रहता है पर वो कहीं ना कहीं पुराने ही होते है। मतलब की वो सभी पहले किसी दूसरे मैसेज एप्लिकेशन मे आ चुके होते है।
WhatsApp Edit Button क्या है?
बहुत बार ऐसा होता है की हम किसी को कुछ संदेश भेजना चाहते है और गलती से किसी ओर को चला जाता है। या फिर कई बार स्पेलिंग गलत चली जाती है। तो हम उस संदेश को एडिट कर सकते है। हालांकि ये ऑप्शन WhatsApp मे अभी beta version 2.23.10.10 मे ही उपलब्ध है।
WhatsApp Beta Version कैसे लें?
अगर आप चाहते है की आपका whatsapp भी beta वर्शन वाला हो तो उसके लिए आपके पास कई तरीके है।
- इंटरनेट से बेटा वर्शन डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप चाहे तो Playstore पर रजिस्टर कर सकते है।
WhatsApp Edit Button बेकार / अच्छा क्यों?
अब बात करते हैं की ये feature बेकार क्यों है?
देखा जाए तो ये आपको केवल 15मिनट ही देता है आपको अपने मैसेज को एडिट करने के लिए और जब आपका मैसेज एडिट हो जाता है तो ये उस मैसेज पर एडिटेड का tag लगा देता है जैसे नीचे लगा है।
इस feature का फाइदा क्या है?
देखा जाए तो ये उन लोगों के लिए ठीक जिनसे बार बार लिखते समय गलती होती है और बाद मे पछताते हैं। तो उनके लिए ये 15 मिनट्स मे ठीक करने का सही मौका होता है।
तो क्या ये feature WhatsApp मे पहली बार आया है?
WhatsApp की ये खास बात है की वो सारे feature दूसरों से ही कॉपी करता है। ये वाला भी पहले कई दूसरे messenger एप्लिकेशन मे पहले से आ चुका है उदाहरण के लिए आप Telegram एप्लिकेशन देख सकते हैं।