WhatsApp New feature Undo – जाने कैसे करता है काम 2022

Whatsapp New feature Undo – आजकल सभी लोग WhatsApp का प्रयोग करते हैं। शायद ही कोई बचा होगा जो whatsapp नहीं चलाता है।

तो हम लोगो ने कभी ना कभी ये जरूर सुना होगा या फिर खुद किया होगा। कई बार मैसेज गलत चैट मे चला जाता है उस स्थिति मे हम लोग जल्दबाज़ी मे मैसेज डिलीट करते है पर delete for everyone के स्थान पर delete for me पर हाथ चला जाता है। Whatsapp New feature Undo

तो WhatsApp के नए feature के हिसाब से देखा जाए तो अब से ये ऑप्शन दबने के बाद भी आप तय समय मे अपने मैसेज को वापस restore कर सकते हैं।

Whatsapp New feature Undo
Photo by Anton on Pexels.com – Whatsapp New feature Undo

यह भी पढ़ें – Whatsapp के नए feature

Whatsapp New feature Undo – WhatsApp एक जानी मानी social कंपनी मे से एक है ये समय समय पर नए नए feature अपने users को देता रेहता है। ऐसा ही एक धमाकेदार WhatsApp feature अब आया है। हालांकि WhatsApp मे पहले ही कई अच्छे अच्छे feature है जिनसे यूसर की प्राइवसी बनी रहती है।

नए feature यूसर के लिए काफी शानदार साबित हो सकती है। अक्सर सभी लोग जल्दबाज़ी मे किसी भेजे हुए मैसेज को गलती से डिलीट फॉर एव्रिवन के जगह पर डिलीट फॉर मी कर देते हैं और वो मैसेज आपके यहाँ से तो हट जाता है पर सामने वाले को दिखता रेहता है फिर बाद मे पछताते है। इसी गलती को सही करने के लिए WhatsApp ने ये नया feature बाज़ार मे उतारा है।

Accidental delete function – Whatsapp New feature Undo

WhatsApp के नए feature का नाम accidental delete हो सकता है। जिससे उन सभी लोगों को मदद मिल जाएगी जो गलती से अपना मैसेज डिलीट फॉर मी करदेते हैं ऐसे मे WhatsApp के डिलीट मैसेज को वापस चैट मे लाने के लिए आपको 5 सेकंड दिये जाएंगे और अगर आप 5 सेकंड मे मैसेज को undo नहीं करते है तो मैसेज आपकी तरफ से पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।

सभी यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल

अब बात आती है की इस feature का प्रयोग कौन कौन कर सकता है। तो आपको ये बता दिया जाए की इस feature को सभी उसेर्स चाहे वो iOS का प्रयोग कर रहा हो या फिर Android दोनों ही तरह के उसेर्स इसका प्रयोग कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक छोटा से काम करना पड़ेगा की आपका WhatsApp latest वर्शन होना चाइए तो आप सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट करें।

  • Android Latest Version – WhatsApp beta for Android 2.22.18.73
  • iOS Latest Version – WhatsApp for iOS 22.19.75
Whatsapp New feature Undo
Whatsapp New feature Undo – iOS

WhatsApp पर गलती से Delete हो गया है मैसेज तो ऐसे करें Undo

  • सबसे पहले अपने किसी जानकार या फिर किसी ग्रुप मे मैसेज भेजे
  • फिर मैसेज को डिलीट करने के लिए डिलीट फॉर एव्रिवन की जगह डिलीट फॉर मी पर क्लिक करें तो आपके पास Undo का ऑप्शन आजाएगा।
  • मैसेज को वापिस लेने के लिए Undo पर क्लिक करें
  • जो मैसेज डिलीट हुआ है वो वापस restore हो जाएगा।
Whatsapp New feature Undo
Whatsapp New feature Undo – Android
Share This Article!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications