WP Rocket Plugin नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे हम जानेंगे WordPress के Best Plugin WP Rocket की सभी जरूरी सेटिंग के बारे में। तो चलिये देखते हैं कौन कौन सी वो सेटिंग है जो इस plugin के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे आपकी वैबसाइट की स्पीड मे काफी फर्क पड़ेगा।
उससे पहले हम आपको अपनी वैबसाइट की स्पीड दिखा देते हैं जो WP Rocket Plugin को बस इन्स्टाल करने के बाद ही बढ़ गयी है
ऊपर दी गयी दोनों ही फोटो मेरी ही एक दूसरी वैबसाइट की है इसमे अभी मैंने WP Rocket Plugin को इन्स्टाल नहीं किया है। कुछ देर बाद हम इसका दोबारा से टेस्ट करेंगे सभी जरूरी सेटिंग करने के बाद और देखेंगे की कुछ फर्क पड़ा या नहीं।
सभी सेटिंग करने से पहले WP Rocket plugin के सभी Key Features के बारे मे बात कर लेते हैं जो इसको वोर्डप्रेस वैबसाइट का नंबर 1 caching plugin बनाता है।
- Speed – जब भी हम कोई plugin अपनी वोर्डप्रेस वैबसाइट पर इन्स्टाल करते हैं तो वो हमारी वैबसाइट पर एक्सट्रा लोड डाल देता है। जबकि WP Rocket बहुत ही लाइट है और इसकी सेटिंग करने के बाद आपकी वैबसाइट और तेज़ चलने लगती है।
- Simple Interface: जीतने भी plugin cache के लिए WordPress मे उपलब्ध है उनमे बहुत ज्यादा सेटिंग होती है आपके बहुत सी फालतू सेटिंग को देखना पड़ता है। जबकि WP Rocket मे बस आपको cache ऑप्शन को एनेब्ल करना है और बस हो गया। WP Rocket को इस नजरिये से ही बनाया गया है ताकि वो सभी को बहुत ही आसानी से समझ आ जाए और यूसर को पता चले की उसको क्या क्या features एनेब्ल करने हैं
- Multiple Functions: WP Rocket प्लगइन केवल cache प्लगइन नहीं ये और भी कई बेनिफ़िट देता हैं। उदाहरण के लिए आपको अलग से LazyLoad इमेज प्लगइन नहीं इन्स्टाल करना होगा ये आपका database भी optimize कर देता है।
- Support: WP Rocket टीम ने इस प्लगइन को बहुत महनत से बनाया है और आसान भी आपको शायद ही कोई समस्या का सामना करना पड़े। फिर भी किसी वजह से आपको सपोर्ट टीम की सहायता चाहिए होती है तो ये आपके लिए काफी जल्दी उपलब्ध जो जाते हैं।
- Pricing: WP Rocket तीन प्लान मे उपलब्ध हैं 49 Doller 1 वैबसाइट के लिए, 99 Doller 3 वैबसाइट के लिए और 249 Unlimited वैबसाइट के लिए उपलब्ध है और ये सभी प्लान एक साल के लिए होते हैं।
यह भी पढ़ें : – Tally का परिचय
WP Rocket Plugin वोर्डप्रेस मे कैसे इन्स्टाल करें?
तो सबसे पहले आप लोगों ये जानना जरूरी है की इस प्लगइन का कोई भी फ्री वर्शन बाज़ार मे उपलब्ध नहीं है। और अगर आपको इसका प्रयोग करना है तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। अगर आपके पास इसका paid version है तो चलिये इस plugin की सभी जरूरी सेटिंग के बारे मे जानते हैं।
WP Rocket Plugin का लिसेंस खरीदना
तो आपको सबसे पहले WP Rocket की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना है और अपने जरूरत के हिसाब से 1 वैबसाइट या फिर जो प्लान दिये गए हैं उनमे से किसी एक प्लान को चुनकर भुगतान करना है। आमतौर आपको इंटरनेट पर इसके लिए डिस्काउंट कूपन जरूर मिल जाएंगे तो ध्यान रखे की खरीदने से पहले इंटरनेट पर कूपन जरूर सर्च करें जिससे आपके 10-20% तक का फाइदा हो सकता है
जैसा की आप ऊपर देख पा रहे होंगे की अभी WP Rocket plugin अलग अलग तीन प्लान उपलब्ध करवा रहा है:
- सिंगल प्लान – जो एक वैबसाइट के लिए उपलब्ध है वो आपको 49 doller मे मिल रहा है एक वर्ष के लिए
- प्लस प्लान – जो की आपको तीन वैबसाइट के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है और वो 99 doller एक वर्ष के लिए है
- Infinite- ये प्लान उनके लिए ठीक है जो 5 से अधिक वैबसाइट चलना चाहते है तो इस प्लान से अपनी कई वैबसाइट पर इसका प्रयोग कर सकते हैं।
किसी भी प्लान को चुन कर अब आप भुगतान करने के लिए आगे बढ़ते है तो नीचे दी गयी स्क्रीन आएगी। यहाँ से आप अपने भुगतान का तरीका – कार्ड/Paypal किसी भी तरीके से कर सकते हैं ।
भुगतान करने के बाद WP Rocket की तरफ से आपको एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमे आपको User ID और साथ मे पासवर्ड दिया गया होगा। एक बार लॉगिन करने के बाद आपको dashboard कुछ ऐसा दिखेगा जैसा नीचे दिया गया है। Dashboard मे उन वैबसाइट का विवरण भी होगा जिसमे ये इन्स्टाल होगा।
अगला चरण है आपको प्लगइन को डाउनलोड करना है और dashboard मे प्लगइन एरिया से इस को डाउनलोड करना है
WP Rocket Plugin को इन्स्टाल और एक्टिवेट करना
तो अब आप अपनी उस वैबसाइट को लॉगिन करें जिसमे आप इसको इन्स्टाल और एक्टिवेट करना चाहते हैं। लॉगिन करने के बाद प्लगइन मे जाएँ वहाँ Add New के ऑप्शन मे जाएँ और upload प्लगइन मे जाकर जो प्लगइन डाउनलोड किया था उसे अपलोड करके इन्स्टाल कर देंगे।
WP Rocket Plugin- इन्स्टाल करने के बाद आप WP Rocket के license सेक्शन मे देखेंगे तो आपका license अपडेट हो चुका होगा
बस हो गया, बस अब आपको WP Rocket की सभी जरूरी सेटिंग करनी है जिससे आपकी वैबसाइट की स्पीड बढ़ जाए जो आपकी वैबसाइट के लिए अच्छी है।
WP Rocket Plugin की जरूरी सेटिंग को कैसे configure किया जाए
तो चलिये जानते है इस सवाल का जवाब और चलते है WP Rocket की सेटिंग मे अपनी वैबसाइट को optimize करने के लिए। हमने बहुत ही बारीकी तौर पर इस पर काम किया है साथ ही साथ स्क्रीनशॉट भी लगते जाएंगे ताकि आपको परेशनी न हो।
Dashboard Setting
यहाँ आप WP Rocket plugin के लिसेंस की जानकारी देख सकते हैं की वो कब खतम हो रहा है साथ ही साथ कुछ और भी सर्विस है जैसे:
- RocketCDN: ये आपका CDN पार्ट को कवर करता है जो की paid होता है फिर भी आप चाहे तो cloudflare का प्रयोग कर सकते हैं।
- My Status: इस सेटिंग को चुने की कोई जरूरत ही नहीं ये जैसी है उसे वैसा ही रहना दिया जाए
- Getting Started: आपको विडियो टूटोरियल दिया जाता है जिससे आप अच्छे से समझ सको
- FAQ : अगर आपके मन मे कोई सवाल रह जाता है तो आप इनकी टीम से कांटैक्ट करके पूछ सकते हैं।
Cache Setting
WP Rocket की इस सेटिंग मे आपको मोबाइल cache और user cache की सेटिंग पर ध्यान देंगे
3. File Optimization Settings
इस सेटिंग को आपको थोड़ा ध्यान से करना चाहिए यह काफी crucial सेटिंग है। और आपकी वैबसाइट की स्पीड इसी पर निर्भर करती है। अगर आप इस सेटिंग को सही से नहीं करते हैं तो आपकी वैबसाइट की रैंक भी गिर सकती है। तो आपको कुछ नहीं करना है बस नीचे जो सेटिंग दी गयी है बस उसी को आप अपनी wordpress वैबसाइट पर करें
4. Media – WP Rocket Plugin
WP Rocket Plugin मे मीडिया से मतलब कुछ और नहीं बल्कि आपकी वैबसाइट पर जो इमेज और विडियो होती हैं उनसे होता है। आपकी वैबसाइट की लोडिंग मे इनका भी बहुत बड़ा योगदान होता है। तो आपको इनको काफी ध्यान रखना चाहिए। WP Rocket Plugin मे image optimize की कुछ सेटिंग जरूर करें। जैसी सेटिंग नीचे दी जा रही है बस आप वही दोहराएँ।
5. Preload – WP Rocket Plugin
अगली सेटिंग है preload यह सेटिंग अको GTMatrix के स्कोर को अच्छा करने के लिए मदद करता है। सभी एक्सट्रा errors को ठीक करता है। सेटिंग कुछ खास नहीं बस नीचे दी गयी सेटिंग को ही दोहराएँ।
6. Advance Rules – WP Rocket Plugin
अगर आप कोई ऑनलाइन स्टोर या अपने ecommerce वैबसाइट बना रखी है तो तो आपके लिए इसकी सेटिंग करनी है जरूरी है। WP rocket ने इसकी डॉक्युमेंटेशन भी दी हुई जिसे आप पढ़ सकते हैं।
7. Database – WP Rocket Plugin
यह सेटिंग इस plugin की सबसे बड़िया सेटिंग है। अधिकतर लोग अपनी वैबसाइट के data को optimize करने के लिए फ्री प्लगइन का प्रयोग करते हैं। जबकि WP Rocket मे ये feature भी साथ मे ही दिया गया है। इसकी सेटिंग को समझने के लिए आप नीचे दी गयी इमेज को देख सकते हैं
8. WP Rocket CDN Settings
अगर आप अपनी वैबसाइट को पूरे विश्व मे टार्गेट करके ट्रेफिक लाना चाहते है तो आपको CDN का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इसकी मदद से आपकी वैबसाइट की स्पीड कई सर्वर पर सेट हो जाती है ताकि सभी देशों मे आसानी से खुल सके । फ्री CDN के लिए आप cloudflare का प्रयोग कर सकते हैं।
सभी सेटिंग करने के बाद हमारी वैबसाइट की स्पीड और परफॉर्मेंस आप नीचे दिये गए स्क्रीनशॉट मे देख सकते हैं
Download WP Rocket Plugin GPL File
अगर आप लोग WP Rocket Plugin को खरीद नहीं सकते तो आप गूगल से कोई भी जीपीएल फ़ाइल डाउनलोड करके उसका प्रयोग कर सकते हैं। पर मैं आपको केवल दो ही वैबसाइट जो की मुझे भरोसे मंद लगती है। जो की नीचे दी गयी हैं वहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपको प्रयोग करने मे कोई भी समस्या हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।