BharOS – क्या है भारतीय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की ख़ासियत!

BharOS – नमस्कार दोस्तों आप सभी ने BharOS के बारे में ज़रूर सुना होगा। यह ऑपरेटिंग सिस्टम हाल ही में खबरों में आया है। इसको भारत के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है। चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी समझते हैं।

BharOS
pic source – google

जैसा कि हम सभी को पता है कि किसी भी डिवाइस को चलाने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम की ज़रूरत पड़ती है अब चाहे वो कम्प्यूटर हो या फिर मोबाइल

मोबाइल को चलने के लिए भारत में विशेष तौर पर दो ही ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग में लाए जाते हैं जो कि Android और iOS दोनों का ही नाम आप लोगों ने अच्छे से सुना होगा।

Apple के मोबाइल में जहां iOS ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग होता है वहीं दूसरी तरफ़ अधिकतर Android ऑपरेटिंग सिस्टम का। वहीं समय समय पर कुछ कम्पनियों अपने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम लॉंच करती रहती हैं। उन्ही में से एक और ऑपरेटिंग सिस्टम बजार में आया है जो कि भारत में IIT मद्रास के द्वारा बनाया गया है जिसका नाम BharOS रखा गया है।

भारत का पहला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS लॉंच 

भारत ने अपना खुद का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बना कर लॉंच किया है जिसकी टेस्टिगं खुद केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव जी ने की थी। इसकी टेस्टिंग हालाँकि विडीओ कॉल के माध्यम से की गयी थी। साथ ही साथ कई सुझाव भी दिए गए थे। 

Twitter विडीओ

साइबर क्राइम में कमी 

BharOS का प्रयोग हो सकता है आगे चल कर Commercial of the self handset पर किया जा सकता है। इससे यूज़र को एक तरह की सुरक्षा प्रदान करेगा। IIT मद्रास के डिरेक्टर ने कहा है कि यह एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि सुरक्षा के मद्देनज़र देख के बनाया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में केवल उन्ही ऐप्स को अनुमति मिलेगी जो सरकार के नियमों का पालन करती हैं, जिसके चलते यूज़र की निजता उसके हाथ में होगी।

ऐंड्रॉड को टक्कर देगा ?

BharOS का पहला टक्कर जो है वो ऐंड्रॉड से ही है, हालाँकि ऐंड्रॉड गूगल का प्रोडक्ट है जिसमें बहुत सी खूबियाँ है तो क्या BharOS जो कि भारत का ऑपरेटिंग सिस्टम है वो ऐंड्रॉड को टक्कर केसे देगा, भरोस ऐंड्रॉड के समान ही है बस इसमें आप Playstore के साथ साथ अलग से भी ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं 

कोई डिफ़ॉल्ट ऐप्स नहीं

BharOS निजता के देख कर बनाया गया है जिसके चलते इसमें कई ऐप्स को मंज़ूरी नहीं मिलेगी साथ ही साथ अन्य मोबाइल में आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह इसमें कोई भी डिफ़ॉल्ट ऐप्स नहीं मिलेगा आप अपनी मर्ज़ी से App डाले और उनका प्रयोग कर सकते हैं। क्यूँकि कोई भी App डिफ़ॉल्ट नहीं होगा इसके चलते आपके मोबाइल में पहले से अधिक Storage भी मिलेगी  

केवल विश्वसनीय ऐप्स  

BharOS कम्पनी विशेष Private Apps Store Services(PAAS) से app डाउनलोड की सुविधा प्रदान करता है। PAAS केवल उन्ही ऐप्स को देता है जिनकी जाँच अच्छे से की जा चुकी है।

Share This Article!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

आओ हिन्दी मे सीखें We would like to show you notifications for the latest news and updates.
Dismiss
Allow Notifications