आओ हिन्दी मे सीखें – इस पोस्ट मे हम जानेंगे की ब्लॉगर मे WhatsApp Chat Button कैसे लगाई जाए।
आज भी हम लोगो में बहुत से ऐसे यूजर है जो आज भी गूगल का ब्लॉगर प्रयोग करते हैं अपने content को लिखने लिए। कई बार आप ये भी सोचते होंगे की आखिर हम अपने ब्लॉगर साइट में WhatsApp Chat Button कैसे लगा सकते हैं।
WordPress के प्लेटफार्म पर ये सब बस एक प्लगइन से ही संभव हो जाता है, पर ब्लॉगर के लिए ऐसा कुछ मौजूद नहीं है।
WhatsApp Chat Button लगाने का तरीका
अगर आप ब्लॉगर का प्रयोग करते हैं तो आपको बस कुछ कोड अपनी ब्लॉगर वेबसाइट में जोड़ने होंगे जिनका तरीके नीचे बताया गया है।
- अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में लॉगिन करें
- लॉगिन करके थीम ऑप्शन में जाकर edit html करें
- ब्लॉगर की थीम में जाएं
- सर्च करें </body>
- और नीचे दिया हुआ कोड इसके ऊपर पेस्ट करें।
<!-- GetButton.io widget -->
<script type="text/javascript">
(function () {
var options = {
whatsapp: "+919876543210", // WhatsApp number
call_to_action: "Message us", // Call to action
button_color: "#FF6550", // Color of button
position: "right", // Position may be 'right' or 'left'
};
var proto = 'https:', host = "getbutton.io", url = proto + '//static.' + host;
var s = document.createElement('script'); s.type = 'text/javascript'; s.async = true; s.src = url + '/widget-send-button/js/init.js';
s.onload = function () { WhWidgetSendButton.init(host, proto, options); };
var x = document.getElementsByTagName('script')[0]; x.parentNode.insertBefore(s, x);
})();
</script>
<!-- /GetButton.io widget -->
कुछ जरूरी चीजें जो ध्यान देना है ये बदलने
- Avatar
- Admin Name
- Admin Text
- WhatsApp Number
- Email Address