Tutorial ब्लॉगर पे फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं

FREE Blogger Website Kaise Banaye | Blogger Mobile Se Website Kaise Banaye | Blogging Guide

हेलो नमस्कार दोस्तों! इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा कि आप फ्री में एक वेबसाइट कैसे बना सकते हैं। यह वीडियो उन लोगों के लिए है जो होस्टिंग अफोर्ड नहीं कर सकते हैं या कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं कर सकते हैं जहां पर उनको पैसा देना पड़े। तो चलिए अब जानते हैं कि आप फ्री में ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बना सकते हैं और उसे वर्डप्रेस के जैसी वेबसाइट कैसे बना सकते हैं।

ब्लॉगर क्या है?

ब्लॉगर एक तरह का प्लेटफॉर्म है जिस पर लोग अपनी वेबसाइट को ब्लॉग स्पॉट के रूप में बनाकर उसे मोनेटाइज करके अर्निंग करते हैं। ब्लॉगर पर आपको थोड़ी HTML की नॉलेज चाहिए होती है। अगर आपको नहीं भी है तो यहां पर मैं तुम्हें सब बता दूंगा। ब्लॉगर पर आप अपनी वेबसाइट का नाम देते हैं, जो डॉमेन के बाद में .blogspot.com रहेगा। ब्लॉगर आपको थोड़ी बहुत HTML की नॉलेज चाहिए, लेकिन कोई जरूरी नहीं है कि आपको पूरी एक्सपर्टाइज़ हो। ब्लॉगर पे आप अपनी वेबसाइट को बहुत आसानी से बना सकते हैं।

ब्लॉगर पे वेबसाइट कैसे बनाएं

अब चलिए जानते हैं कि ब्लॉगर पे आपको कैसे वेबसाइट बनानी है। सबसे पहले आपको ब्लॉगर पर जाकर नए टैब में ब्लॉगर सर्च करना है। जैसे ही ब्लॉगर सर्च करोगे, आपके सामने blogger.com खुलेगा। यहां पर देखिए मेरी वेबसाइट जो मेरी जीमेल है टेक्चुअर वाली उससे यहां पर एक ब्लॉग स्पॉट बना हुआ है। हालांकि, मैं आपको अब ब्लॉगर पे बताऊंगा कि ब्लॉगर पे भी वेबसाइट दिखा सकते हैं। तो अब आप सीखोगे कि फ्री में ब्लॉगर पे वेबसाइट कैसे बनाते हैं।

ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाएं

ब्लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत आसान है। इसमें अनुभव की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप सही से काम करते हो और पॉलिसी को फॉलो करते हो, तो आप प्रूफ हो सकते हो। तो आप सबसे पहले अपना एक ब्लॉग स्पॉट बना लो और जिनके पास डोमेन है वो नेक्स्ट वीडियो का इंतजार करो। अब लिखना है ब्लॉग पोस्ट। ब्लॉग पोस्ट करने के लिए आपको ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाना है और फिर “पोस्ट” ऑप्शन पर क्लिक करना है। वहां आप लोगों की पोस्ट रहेगी जो आपने अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखना है। अब आपका कंटेंट लिखना चालू हो जाएगा।

मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें

अगर अभी तक तुम्हारे पास कोई डोमेन नहीं है तुमने कोई होस्टिंग नहीं कारी दी है, तो यह जो मैंने आज मेथड बताया है, वो सबसे पहले ब्लॉग स्पॉट बना लो। और जिनके पास डोमेन है, वो नेक्स्ट वीडियो का इंतजार करेंगे। ब्लॉग स्पॉट को भी आप अपने मोबाइल से बना सकते हो। ब्लॉग स्पॉट पर आपको थोड़ी HTML की नॉलेज चाहिए, लेकिन कोई जरूरी नहीं है कि आपको पूरी एक्सपर्टाइज़ हो। ब्लॉग स्पॉट पे आप अपनी वेबसाइट को बहुत आसानी से बना सकते हो।

मैं आशा करता हूं कि यह ट्यूटोरियल आपको मददगार साबित हुआ होगा। आपने जाना कि कैसे ब्लॉगर पेज पर फ्री में वेबसाइट बनाते हैं और इसे वर्डप्रेस के जैसी वेबसाइट बनाते हैं। अगली वीडियो में हम आपको कस्टम डोमेन को एड करना सीखाएंगे और साथ ही अन्य महत्वपूर्ण चीजें भी। धन्यवाद, अगली वीडियो में मिलते हैं।

Share This Article!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version